हिंदी साहित्य और बिहार भाग - २ | Hindi Sahitya Or Bihar Vol-2
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
14 MB
कुल पष्ठ :
446
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about आचार्य शिवपूजन सहाय - Acharya Shiv Pujan Sahay
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)(ड्)
परिशिष्ट ९ के साहित्यकारों में तीन-चार बड़े महत्तत के मिलते हैं। इनमें
सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति हुए मूदेव छु्ोपाध्याय, जो बंगाली थे। कहते हैं, बिहार को
झदालतों में फारसी और केथी-लिपि के स्थान पर नागरी-लिपि का प्रचलन कराने
का श्रेय इन्हे ही है। कुछ विद्वान् तो बिहार में हिन्दी-मात्र के प्रचार का श्रेय इन्हे देते हैं ।
उनका कहना है कि बिहार में बाबू रामदीनर्तिह के सहयोग से इन्होने विविध विषयों
को अनेक पाव्य-पुस्तकं नागराक्षर में पहले-पहल प्रकाशित कराई थी । ये हिन्दी के झनन्य
समर्थक थे श्रौर आज से लगमग सौ वर्ष पहले ही इन्होने यह मविष्यवाणी को थी कि हिन्दी
एक समय राष्ट्रमाषा के पद पर झासीन होकर ही रहेगी । दूसरे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति हैं
राघालाल माथुर । ये उनलोगों में प्रमृख थे, जिन्होंने हिन्दी में पहले-पहल पादय-पुस्तकें
तैयार की थी। इनका सबसे महत्वपूर्ण कार्ये हुआ 'हिन्दी-शब्दकोश' का निर्माण, जिसे
इन्होंने प्रसिद्ध कोशकार फैलन साहब के आदेश पर तेयार किया था। इन्होंने विभिन्न
बिहारी लोकमाषाशओं के गीतों, कथाओं; लोकोक्तियों श्रादि का भी एक ब्रहदू संकलन
तेयार किया था । पं० शीतलाप्रसाद त्रिपाठी इनमें तीसरे उल्लेखय व्यक्ति हुए । इन्होंने
ही उस प्रप्तिद्ध नाटक 'जानकी-मंगल' की रचना की थी, जिसे हिन्दी का सबसे पहला
श्रमिनीत नाटक माना जाता है । कहते हैं, इनके समान कोई भी दूसरा वेयाकरण इनका
समकालीन नहीं हु । कदाचित् इसी कारण महाराजकुमार बाबू रामदीन सिंह इनसे
हिन्दी-माषा का एक बृहदद व्याकरण लिखवा रहे थे, जो इनके निधन के कारण पूरा न हो
सका | अन्त में, सुमेरलिंद साहबजादे का नाम श्राता है; जिनकी गणना बिहार के
तत्कालीन सुप्रसिद्ध कवियों में होती है । इन्होंने सन् १८४७ है० मे; पटना में एक कवि
समाज की स्थापना की थी, जिसकी ओर से बाबू त्रजनन्दन सहाय श्रजवल्लम' के सम्पादकत्व
में “समस्यापूर्ति' नामक एक मासिक पत्रिका मी प्रकाशित होती थी ।
उपसंद्दार
उन्नीसवी शती पूर्वाद् के केवल उन्हीं साहित्यकारों के विवरण ऊपर दिये गये हैं;
जिनकी रचनाओं के उदाहरण अथवा पुस्तकों के नाम उपलब्ध हैं | जिनकी रचनाओं के न
तो उदाहरण ही प्राप्त हुए; न कृतियों के नामोल्तेख ही, उनके सम्बन्ध में प्रामाणिक रूप से
कुछ कहना कठिन है । मविष्य में प्राचीन साहित्यानुसंधान के परिणामस्वरूप यदि कुछ
सामग्री सामने झायगी, तभी उनके सम्बन्ध में कुछ कहना न्याय-संगत होगा |
जहाँतक हो सका है, साहित्यकारों के सम्बन्ध में जो बातें प्रामाणिक दीख पड़ी,
उन्हीं का उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है। प्रामाणिकता के लिए स्वभावतः हमें
मिन्न-मिन्न सूत्रों पर निर्भर रहना पड़ा है। अत. यदि किसी परिचय में कही
कुछ प्रामाणिक सामग्रो का समावेश भी दो गया हो, तो कुछ आाश्चये नहीं । पुस्तक
के छप जाने पर एक ऐसी भूल हमारी दृष्टि में झाई है, लिसका उल्लेख यहाँ कर देना
अप्रासंगिक न होगा। बाबू रिपुमजन सिंह के परिचय में कहा गया है कि सन् सत्तावन
१. प्रस्तुत पुस्तक, पर० १६१ से ९३ ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...