व्रत वैभव भाग - 3 | Brat Vaibhav Bhag - 3

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : व्रत वैभव भाग - 3  - Brat Vaibhav Bhag - 3

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about जयकुमार 'निशांत' - Jaikumar 'Nishant'

Add Infomation AboutJaikumarNishant'

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
(14 ए) उपवास कहते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि हमारी इंद्रियाँ हमारे वश में बनी रहें, हम इंद्रियों के अधीन न हो जावें और आत्म सन्मुख रहते हुऐ सामायिक, स्वाध्याय आदि सत्‌ प्रवृत्तियों में संलग्न रह सकें। किसी रोगादि या शारीरिक कारण से केवल आहार छोड़ना उपवास न होकर लंघन कहलाता है। एक दिन-रात की अवधि में दिन में एक बार शुद्ध आहार लेना एकाशन कहलाता है। विधि पूर्वक किया गया व्रत ही महाब्रत की भूमिका बनाता है, जो परम्परा से मोक्ष को प्राप्त कराता है। इस ग्रन्थ में 475 ब्रतों का उल्लेख है। इन सबके उद्यापन की विधि भी है, जो अन्यत्र उपलब्ध नहीं है। कहीं है भी तो संस्कृत में है, हिन्दी में सरल रूप में नहीं है। दशलक्षण, नंदीश्वर, णमोकार मंत्र, कर्म निर्धर, लब्धि विधान, रविव्रत आदि हिन्दी पद्चों में विस्तृत उद्यापन विधि प्रस्तुत ग्रन्थ में प्रकाशित की गई है। सभी ब्रतों की ऐसी विधि प्रथम बार प्रकाशित हो रही है। श्री राजवैद्य पं. बारेलाल जी जैन ने सन्‌ 1952 में ' जैन व्रत विधान पुस्तक में अनेक उपयोगी ब्रतों के साथ 170 ब्रतों का उल्लेख किया है। परतु इसमें 475 बव्रतों का वर्णन है। अनेक नए ब्रत भी हैं। ब्रतों की उद्यापन विधि आवश्यक थी जिसे इस ग्रन्थ में लिखकर कमी की पूर्ति कर दी गई है। उद्यापन न कर सकें तो व्रत को दुगना करने पर उसकी पूर्ति मानी जाती है। ब्रतोचापन में जो पूजा के साथ किन्हीं वस्तुओं के वितरण का रिवाज है उसके संबंध में हमारा सुझाव है कि अपनी शक्ति के अनुसार ही व्यय करना चाहिए। उसका संकेत भी हमने उद्यापन विधि में पढ़ा है। शक्ति से बाहर प्रदर्शन करना उचित नहीं है। व्रत के दिनों में निश्चित मंत्र का जप, पूजा, स्वाध्याय और धर्माराधन तथा आरभ त्याग के साथ शांतिपूर्वक दिवस व रात्रि व्यतीत करना चाहिए। ब्रह्मचर्य पूर्वक रहना आवश्यक है। भोजन भी ऐसा गरिष्ट न हो जो




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now