अध्यक्ष कौन हो ? | Adhyaksh Kaun Ho

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Adhyaksh Kaun Ho by केमेरोन हावले - Cameron Hawaleyसूर्य नारायण - Surya Narayan

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

केमेरोन हावले - Cameron Hawaley

No Information available about केमेरोन हावले - Cameron Hawaley

Add Infomation AboutCameron Hawaley

सूर्य नारायण - Surya Narayan

No Information available about सूर्य नारायण - Surya Narayan

Add Infomation AboutSurya Narayan

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
“यह ऐवरी बलाड ही है। ” पिल्वरने अत्यन्त गंभीरताके साथ कहा । जूलियस स्टीगलके ओठोंसे आह निकल पड़ी । डोलेपर पड़ा हुआ शरीर कम्बलसे ढँक दिया गया था; और पिल्चर घूमकर सीधे तनकर खड़ा हुआ और अपनी आँखें सिकोड़कर बोलो-“वह मर गया ! ” जूलियस स्टीगल यों ही बूढ़ा था । उस समय वह और भी बूढ़ा, स्तब्ध और एकाग्र होकर यह दृश्य देख रहा था -“'अभी एक क्षण पहले ही तुम कह रहे थे न कि यदि उसे कुछ हो जाय तो ? ”' द पिल्वर उसके पास से होता हुआ झपटकर निकल गया और मेजपर रखे हुए टेलीफोनको खटखटाने लगा -“मे श्री पिल्चर । कासवेल एण्ड कम्पनीसे मिलाओ ।” वह चोंगे पर बोला $ पर झट उसके मनमें एक नयी बात कौंघ गयी । . . . . जॉजें कासेवल बहुत पुछताछ करेगा. . . .वह तो ट्रेडवे का डाइ- रेक्टर है। उसने आदेश दिया-“ठहरो ! स्लेड एण्ड फिचसे मिलाओ । मिस्टर विन- गेटसे ।”” उसने टेलीफोन का चोंगा हाथसे ढँककर कहा-“इस घटनासे जो लाभ उठाया जा सके उसे छोड़ना नहीं चाहिए ।'' वह बूढ़ेके उन शुके हुए कं थों के पीछे से बोल रहा था, जो खिड़कीका प्रकाश न पड़नेके कारण काले पड़ गये थे । भोंपू का स्वर धीरे-धीरे मन्द पड़ता हुआ अन्तमें सड़कके कोलाहलमें पुर्णतः विलीन हो गया । फोन मिल गया-“विनंगेट ? मैं हूँ बूस पिल्चर। यह बात ठीक से समझ लो।” उसने झटसे अपनी कलाई-घड़ी पर दृष्टि डाली। “शेयर बाजार की घंटी बजनेमें अब कुल इक्कीस मिनट रह गये हैं। ट्रेडवेके कॉमन शेयर बेचने प्रारंभ कर-दो। बाज₹र के बंद होनेसे पहले जितने बेच सको, बेच डालो । कया ? मैंने कहा कि जितने निकाल सको-निकाल दो । और इसके लिए मेरे कार्यालयमें मुझे फौरन सूचना देना । कक्ष की दान्ति में चोंगा रखनेकी ठनक सुनाई दी । स्टीगल उसके सामने आ खड़ा हुआ था । उसका मुँह सफेद पड़ गया था और वह ज्यों-ज्यों अपने * मोटे-मोटे ओठ गीले कर रहा था-“तुम. . . क्या तुम समझते हो कि. . ? ”” “जब प्रात:काल लोगों को ज्ञात होगा कि ऐवरी बुलाडं संसारसे कूच कर गया है तो देयरोंका भाव दस अंश गिर जायगा ।” उसने फिर घड़ीकी ओर




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now