वंश - वल्लरी | Vansh Vallari
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
30 MB
कुल पष्ठ :
192
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)(२०. 2)
का. 'विचार किया ।. उसे तार दे दिया गया, और वह
शीघ्र ही झा गया । जब उसे सारी स्थिति से अवगत कराया गया
तब-उसने कहा--
“हुसें अपनी ओर से कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए
जिससे अन्त में लेने के देने पढ़ जाएं । पिता जी को मिला
हुआ यह समाचार सव्य हो सकता हे, किन्तु जब तक आसासियों
के लगान देने का समय नहीं आ जाएगा तब तक हम इसका कोई प्रमाण
प्रस्तुत नहीं कर सकेंगे । यदि हम केवल इस समाचार को ही आधार
मान कर जाटों से लड़ाई-कगड़ा करेंगे तो झन्त सें उनका पलड़ा ही भारी
रहेगा और स्पष्ट प्रसाण के अभाव में पुलिस हमें पकड़ कर जेल में डाल
देगी । इस प्रकार सम्मान के बदले हमारा अपमान दी होगा जो इस में
से किसी को भी सह नहीं हे । अतः हमें चाहिए कि कुछ महीने भेय
घारण करें । समय आने पर सब कुछ देखा जाएगा । यदि आवश्यकता
हुई तो मार-पीट से भी हम पीछे नहीं हुटेंगे ।??
सब ने र्सामलाल की दूरदर्शिता और बुद्धि की भूरि-मूरि प्रशंसा
की । सणिलाल ने भ्रपने प्रिय तथा चतुर छोटे भाई को कण्ठ से लगा
लिया और कहा--“'श्यामलाल ! निश्चय हो तुम ने बुद्धिमत्ता और
दूरदर्शिता की बात कददी है । आयु में तुम से बड़ा टोने पर भी बुद्धि
में मैं दुम से बहुत छोटा हूं । झाज से मैं तुम्हें अपना गुरु सानता हूं 1?”
यह सुन कर श्यामलाल को अतिशय लज्जा का अनुभव हुआ । वह
बोला--'भाई साहब ! में आप से छोटा हूं और छोटा ही रहूंगा ।
जो कुछ मेरी अल्प बुद्धि है वह सब श्राप सब की कृपा का प्रसाद है ।
बाप ऐसी बातें कद कर सुझे व्यर्थ कांटों में न घलीटिए ।””..
मखिलाल कोई उत्तर देने दी वाला था कि इतने में बिन्दू ने झाकर
कद्दा कि उन सब को लाला जी ने बुलाया है । यह सुवकर मणिलात,
राघेश्याम और घनश्याम को कोई भूली हुई बात याद आ गइ । तीनों
User Reviews
No Reviews | Add Yours...