तेलुगु और उसका साहित्य | Telgu & Usaka Sahitya
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
17 MB
कुल पष्ठ :
127
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
क्षेमचंद्र 'सुमन'- Kshemchandra 'Suman'
No Information available about क्षेमचंद्र 'सुमन'- Kshemchandra 'Suman'
श्री हनुमच्छास्त्री -Shri Hanumchchhastri
No Information available about श्री हनुमच्छास्त्री -Shri Hanumchchhastri
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)६ तेछगू श्र उसका साहित्य
की श्रन्तबेंदी मैं फैलकर श्रपना शासन चलाने लगे । श्रारम्भ मैं उनकी भाषा
निस्स न्देह कोई प्राझत विशेष थी ।
समय बीतने पर वह प्रान्त की देशी माषा से घुल-मिल गई श्रौर 'झांध्र'
या “तेलुगु” कददलाने लगी । पुलिन्द तथा शबर श्रादि दूसरी जातियाँ झ्राज
भी अशिक्षित दशा मैं पड़ी हुई हैं । इनमें से शबर जाति कुछ सीमा तक सम्य
कहीं जा सकती है । ये मन्त्र और तस््त्र-विद्याओओं में कुशल थे । प्राव्वीन
संस्कृत-साहित्य में मी शाबर-मन्त्रों की प्रशस्ति है । झ्राजकल ये गंजाम
श्रौर विशाखपट्णम् जिलों मैं हैं । विवाह-प्रथा मैं श्राघुनिकता पाई जाती है ।
प्रेम के अनन्तर विवाह करना, विधवा-विवाह तथा तलाक. श्रादि श्राचार-
व्यवहार इनमैं पाए, जाते हैं । इनकी कोई लिखित भाषा नहीं थी । हाल
ही में स्वर्गीय गिडगु राममूर्ति पस्तुलु ने श्रथक परिश्रम करके इनकों लिपि
श्र कोश की सिक्षा दी थी |
इस वर्ग की दूसरी प्रधान जाति “नाग? है । ये इस प्रान्त के श्रादि-
चासियों मैं से हैं । ये मुख्यतः सर्प की पूजा करते हैं । 'महदाभारत' में तो
इनके बारे में कई .गाथाएँ प्रचलित हैं । ये शिल्प आदि कलाओं मैं पारंगत
थे । सप-पूजा का प्रभाव आय जातियों पर भी पड़ा | श्राज दिन भी “नागुल-
चविंति” नामक एक त्योहार ग्रांघ्र-प्रास्त की खियों के द्वारा मनाया जाता
हैं। इस अवसर पर स्त्रियाँ निर्भीक भाव से साँपों की बाँबी के पास जा-जाकर
उनको दूध पिलाती हैं । इस त्रत से यह आ्राशा रखी जाती हैं कि साल-भर
तक उनके पुरुष, पशु और बाल-बच्चे साँपों से बचे रहें ।
: “केयिरन” की सहायता से विशेषतः तेलंगाना की . सम्यता पर प्रकाश
पड़ता है । 'केयिरन” प्राचीन कब्रों को कहते हैं । इन क्रो से यह मालूम
पड़ता हे कि प्राचीन काल में लोग मत श्रादमियों को ज़मीन के श्रन्दर मन्दिर-
जेसा बनाकर उनमैं बिठा देते थे । ऐसे “केयिरन” तेलंगाना में कइं जगह प्राप्त
हैं। इनसे यह लक्षित होता है कि हजारों वर्ष पहले ही यहाँ के लोग
सभ्यता में बढ़ेज्चढ़े थे । ये लोग ऐसी जगहों में गाँवों का निर्माण करते थे
जहाँ पानी श्रौर लकड़ी की अधिकता हो |
User Reviews
No Reviews | Add Yours...