छायावाद का सौंदर्यशास्त्रीय अध्ययन | Chhayawad Ka Saundarya Shastriya Adhyayan
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
29 MB
कुल पष्ठ :
304
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)छायावादी कविता :
ललित कलाओं का तात्तविक मिश्रण, विशेषकर काव्य, चित्र और संगीत
को परस्पर निकट लाकर उनके कुछ प्रमुख तत्त्वों का अधिकतम एकीकरण
स्वच्छव्दतावाद (रोमाण्टिसिज्म) की एक विशिष्ट प्रवृत्ति है। अतः स्वच्छन्दता-
वादी प्रकृति से निकट पड़ने के कारण छायावादी कविता में भी काव्येतर
ललित कलाओं के तात्त्विक समावेश की विशेष रुचि है । जव-कभी काव्य-जगत्
में स्वच्छन्दतावादी लहर चलती है, तब उसमें ललित कलाओं का मधुमेल छा
जाता है । सच तो यह है कि काव्य ही नहीं, सभी कलाएँ अपने रोमाण्टिक
युग में अन्य भगिनी कलाओं से अधिक प्रभावित रहती हैं । फलस्वरूप,
स्वच्छन्दतावादी (रोमाण्टिक) युग की कविता भी काव्येतर कला के प्रमुख
तत्त्वों और विधाओं को अपनी सीमारेखा में समाविष्ट करने की विशेष प्रवृत्ति
रखती है । इसलिए प्रस्तुत अध्याय में छायावादी कविता की सामान्य पीठिका
इस रूप में प्रस्तुत की जा रही है कि छायावादी कविता में व्याप्त कला-संगम'
की प्रवृत्ति तथा सौन्दयंशास्त्रीय अध्ययन के लिए अपेक्षित, काव्येतर कलाओं के
साथ इसके तात्त्विक अन्तःसंबंध का उद्घाटन हो सके ।
इस उद्देश्य की सिद्धि के लिए यहाँ समाजशास्त्रीय, काव्यशास्त्रीय, मनो-
वैज्ञानिक अथवा अन्य एतादृश दृष्टियों को छोड़कर छायावाद का अध्ययन केवल
पाँच दृष्टियों से किया जाएगा--
१. छायावादी कवियों के द्वारा कविता में काव्येतर ललित कलाओं के
पारस्परिक अन्त:संबंध की सिद्धान्ततः: स्वीकृति ।
२. रोमाण्टिक प्रवृत्ति की दृष्टि से छायावाद ।
३. यूरोपीय साहित्य, विशेषकर, भंग्रेज़ी कविता का रोमाण्टिक आन्दोलन
और छायावाद ।
४. इस तुलनात्मक दुप्टि से छायावाद की निजी विशेषताएँ, प्रधानतः
छायावाद की पृष्ठभूमि में काम करनेवाली स्वदेशी सांस्कृतिक अन्तर्धारा ।
५. व्यावहारिक धरातल पर विभिन्न ललित कलाओं, विशेषकर काव्य,
चित्र और संगीत के तात्विक अन्तःसंबंध की दृष्टि से छायावाद ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...