शेष स्मृतियाँ | Shesh Smirtiyan
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
16 MB
कुल पष्ठ :
133
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)र न हट न
ही है कि इतिहास के शुष्क निर्जीव विधान में तेज, प्रताप श्रौर प्रभत्व व्यंजित
करनेवाले ब्योरे भी छूटे रहते हैं। उनके सजीव चित्र भी दाक्तिद्याली ऐति-
हासिक पुरुषों की जीवन-स्मृति में श्रपेक्षित हें। श्रा्मा हे उनकी श्रोर भी
महाराजकुमार की भाव-प्रेरित कल्पना प्रवत्त होगी ।
शेष स्मृतियाँ' में श्रघधिकतर जीवन का भोग-पक्ष विवत हे पर यह विवति
सुख-सौन्दर्य की श्रस्थिरता की भावना को विषण्णता प्रदान करती दिखाई
पड़ती है। इसे हम लेखक का साध्य नहीं ठहरा सकते । संसार में सुख की
भावना किस प्रकार सापेक्ष हे इसकी श्रोर उनकी दृष्टि हे । वे कहते हैं--
दुःख के बिना सुख ! नहीं, नहीं ! तब तो स्वर्ग नरक से भी श्रधिक
दुःखपूर्ण हो जायगा । . . . . . . . . स्वर्ग का महत्त्व तभी हो सकता हू ।जब
उसके साथ नरक भी हो । स्वर्ग के निवासी उसको देखें तथा स्वर्ग की श्रोर
नरकवासियों द्वारा डाली जाने वाली तरस-भरी दृष्टि की प्यास को समभ
स्ें ।”!
मनुष्य के हृदय से स्वतन्त्र सुख-दुःख की, स्वरगं-नरक की, कोई सत्ता नहीं ।
जो सुख-दुःख को कुछ नहीं समभते, यदि वे कहीं हों भी तो समभना चाहिए
कि उनके पास हुदय नहीं है ; वे दिलवाले नहीं--
स्वरगें ्रौर नरक । उनका भेद, सौन्दयं और कुरूपता, इनको तो वे
ही समभ सकते हें जिनके वक्ष:स्थल में एक दिल--चाहे वह भ्रधजला, भुलसा
या ट्टा हुग्रा ही क्यों न हो--धड़कता हो । उस स्वर्ग को, उस नरक को,
दिलवालों ने ही तो बसाया । यह दुनिया, इसके बन्धन, सुख श्रौर दुःख . . .
....ये सब भी तो दिलदारों के ही झासरे हैं ।”'
“प्रनन्त यौवन, चिर सुख तथा मस्ती इन सब का निर्माण करके दिल ने
उस स्वर्ग की नींव डाली थी । परन्तु साथ ही असंतोष तथा दुःख का निर्माण
भी तो दिल के ही हाथों हुआ था ।”'
सुख के साथ दुःख भी लुका-छिपा लगा रहता है श्रौर कभी-न-कभी प्रकट
हो कर उस सुख का श्रन्त कर देता है--
“दिलवालों के स्वर्ग में नरक का विष फैला । भ्रनन्तयौवना विषकत्या
User Reviews
No Reviews | Add Yours...