जैन दर्शन और संस्कृति | jain Darshan Aur Sanskriti
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8 MB
कुल पष्ठ :
274
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about आचार्य महाप्रज्ञ - Acharya Mahapragya
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)दशेन है सत्यं शिव सुन्दर की त्रिवेणी डे
२ व्यावहारिक (138008110] या नैतिक (एए0181)
३ आध्यात्मिक ([5छ1111031), घार्मिक (८1005) या पारमार्थिक
(प्रश्घ5एटाएऐंटए 81)
इन तीन दुष्टियो से “सत्य', 'शिव' ओर 'सुन्दर' का मूल्याकन किया
जा सकता है ।
बस्तुमात्र जय है और अस्तित्व की दृष्टि से ज्ञेयमात्र सत्य है । पार-
माथिक दृष्टि से आत्मा की अनुभूति ही सत्य है । शिव का अथथे है--कल्याण ।
पारमाधिक दुष्टि से आत्म-विकास शिव है।
व्यावहारिक दृष्टि से भौतिक (पौदमलिक) साज-सऊ्जा सौन्दयें है ।
सौन्दर्य की कल्पना दृष्य वस्तु मे होती है । दृश्य वस्तु रूप, गन्ध, रस और
स्पर्श--इन चार गुणों से युक्त होती है । ये वर्ण आदि चार गुण किसी वस्तु
में मनोश (मनपसद) रूप मे होते हैं, तो किसी मे अमनोज्ञ । इनके आधार
पर वस्तु सुन्दर या असुन्दर मानी जाती है ।
पारमार्धिक दृष्टि से आत्मा ही सुन्दर है ।
पारम। थिक दृष्टि से सत्य, शिव और सुन्दर आत्मा के अतिरिक्त कुछ
भी नही है । व्यावहारिक दृष्टि से एक व्यक्ति सुन्दर नहीं होता, कितु आत्म
विकास-प्राप्त होने के कारण यह शिव होता है । इसके विपरीत जो शिव नहीं
हौता, वह कदाचित् व्यावहारिक दुष्टि से सुन्दर हो सकता है ।
मूल्य-निर्णय की उपयुक्त तीनो दृष्टिया स्थूल नियम हैं । व्यापक दृष्टि
से व्यक्तियो की जितनी अपेक्षाए होती हैं, उतनी ही मुल्याकन की दुष्टिया हैं ।
कहा भी है--
गन रम्य नाइरम्य प्रकृतिगुणतों वस्तु किमपि,
प्रियत्व॒ बस्तुनां भवति च खखु ग्राहकबशात् ।””
प्रियत्व और अभ्रियत्व ग्राहक की इच्छा के अधीन हैं, वस्तु मे नही ।
निश्चय-दृष्टि से न कोई वस्तु इष्ट है और न कोई अनिष्ट ।
“तानेवार्थान द्विवित , तानेवार्थान प्रलोयमानस्य ।
निदचयतो5त्पानिष्ट, न विद्यते किचिदिष्ट वा ।””
-एएक व्यक्ति एक समय जिस वस्तु से दष करता है, वही दूसरे समय
उसी मे लीन हो जाता है, इसलिए इष्ट-अनिष्ट किसे माना जाए ?
व्यवहार की दारिट में भोग-विलास जीवन का मूल्य है । अध्यात्म की
दृष्टि मे काम-भोग दुख है ।
सौन्दर्य -असौन्दयं, अच्छाई-बुराई, प्रियता-अप्रियता, उपादेयता-हेयता
आदि के निर्णय मे वस्तु की योग्यता निमित्त बनती है । वस्तु के शुभ-अशुभ्न
परमाणु मन के परमाणुओ को प्रभावित करते हैं । जिस व्यक्ति के शारीरिक
User Reviews
No Reviews | Add Yours...