साहित्य और जीवन | Sahitya Aur Jeevan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Sahitya Aur Jeevan by बनारसीदास चतुर्वेदी -Banarasidas Chaturvedi

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about बनारसीदास चतुर्वेदी -Banarasidas Chaturvedi

Add Infomation AboutBanarasidas Chaturvedi

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
साहित्य और जीवन १५ रहन-सहन के प्रतीक हं । जब इन निवासियों में बौद्धिक जीवन का विकास होगा, तब ये चीजें बदलेगी ; लेकिन इसके पूवं भी उनमें आध्यात्मिक भावना का प्रवेडा होना चाहिए । ज्यों-ज्यों व्यक्तियों के चरित्रों में परिवतंन आता जाता है, त्यों-त्यों घर-घर और ग्राम-प्राम में संस्कृति तथा सभ्यता का रूप भी बदलता जाता है । जब हम राष्ट्र की आत्मा में एक उच्च जगत्‌ का निर्माण करना प्रारंभ कर देते हूं तब हमारे देश का बाह्य रूप भी सुन्दर तथा सम्मानयोग्य बन जाता है । कोरमकोर कमंशील पुरुषों की अपेक्षा हमें इस समय ऐसे विद्वानों की--अ्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, विचारकों, शिक्षा-विशेषज्ञों तथा साहित्य-सेवियों की--अधिक आंवश्य- कता हे, जो जातीय ज्ञान के क्षेत्र को, जो इस समय गंभीर रेगिस्तान के समान हैं, विचारों की धारा से सींच कर उवेर बना दें । कवीन्द्र श्री रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने इसी युग-धर्म के तकाजे को अपनी पुस्तिका नगर ओर ग्राम' (( 210 11126) में बड़ी खूबी के साथ बतलाया हं । उन्होने लिखा ह-- | हमारा उद्देश्य यह हैं कि ग्राम-जीवन की नदी की तह में, जो झाड़- झंखाड़ों और कूड़े-करकट से भर गई है, और जिसमें प्रवाह नहीं रहा, आनन्द की लहर की बाड़ लादें। इस कार्य के लिए विद्वानों, कवियों, गायको तथा कलाकारों के सम्मिलित प्रयत्न को आवश्यकता ह । ये सब मिरुकर अपनी-अपनी भट (ुष्कं म्राम-जीवन को सरस बनाने के लिए) लायंगे । यदि ये लोग ऐसा नहीं करते तो समझना चाहिए कि थे जोंक की तरह हैं, जो ग्रामवासियों का जीवन-रस चूस रहे हूं और उसके बदले में उन्हें कुछ भी नहीं दे रहे। इस प्रकार का शोषण जीवन-रूपी भूमि की उवंरा-शक्ति को नष्ट कर देता है । इस भूमि को बरावर जीवन- रस मिलता ही रहना चाहिए, भौर उसका तरीका आदान-प्रदान ही हं । जो उससे कुछ ले, वह उसे किसी रूप में वापस दे और इस प्रकार दान- प्रतिदान का चक्र बरावर चलता रहे । कवीन्द्र ने इन थोड़े-से शब्दों में लेखकों, कवियों, गायकों और कला-




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now