महाकवि केशवदास की कवि प्रिया | Mahadevi Kashavdas Ki Kavipriya
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
31.06 MB
कुल पष्ठ :
351
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about श्री लच्मीनिधि चतुर्वेदी - Shree Lchminidhi Chturvedi
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)घर्म का प्रकाश फैलाया श्रौर सारे जगत को जीतकर काशी में निवास किया | वहाँ उनके नाम से करणु-तीर्थ रब भी ग्रसिद्ध है । उनके पुत्र अजु नपाल राजा हुए जो महोनी गाँव में रहने लगे । उनके पुत्र राजा साहनपाल हुए जिन्होंने गठकुँ डार में निवास किया । उनके पुत्र सहज करण हुए जो शत्रुश्रों के लिए काल स्वरूप थे । उनके पुत्र राजा नौ निकदेव हुए और नौनिक देव के पुत्र पथ के समान प्रथ्वीराज हुए | उनके पुत्र सय के समान राजा. रामांसिंह हुए श्र रामांसिंह के पुत्र चन्द्र राजचन्द्र हुए । राजचन्द्र के पुत्र राय मेदिनीमल हुए जिन्होंने शत्रुद्यों का घमंड चूर करके पृथ्वी पर धर्म का प्रकाश फैलाया | उनके पुत्र अजु न स्वरूप राजा अजु न देव हुए जिन्हें प्रथ्वी के सभी राजा श्रीनारायण का मित्र ही कहा करते थे और जिन्होंने पोड़घ महा- दन दिये तथा चारों दिशाश्रों के राजाओं को जीत लिया चारों वेद तथा श्रठारहों पुराणों को सुना । उनके पुत्र वैरियों कों मारनेवाले श्री मलखानिसिंह हुए जो कभी युद्ध होने पर पीछे नहीं मुड़े और जिन्हें सारा जगत जानता था | उनके पुत्र युद्ध में रुद्रूप धारण करनेवाले प्रतापस्द्र हुए जो दया तथा दान के कल्पतरु श्र गुणों के कोष तथा शील के समुद्र थे । उन्होंने श्य्रोरछा नगर बसाया जिससे संसार में उनकी कीत्ति फैली तथा छष्णुदत्त मिश्र को पुराण सुनाने की .व॒ुत्ति प्रदान की | उनके पुत्र भारतवष्र की शोभा-स्वरूप भारतीचंद हुए जिन्होंने हरिचंद के समान देश को रसातल जाने से बचा लिया और शेरशाह सलेम की छाती में तलवार घुसेड़ दी । श्रपने समय में उन्होंनें श्री चतुमु ज नारायण को छोड़ और किसी दूसरे को सिर नहीं भुकाया । उपजि न पांयों पुत्र तहिं. गयो सु प्रथु सुर्लोक। । सादर मघुकरशाह तब भषे भये मुविल्लोंक ।/२१॥ जिन क॑ राज रसा बसे. केशव कुशल किसान । सिन्घु दिशा नहिं बारही. पार बजाय निशान ॥र९।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...