न्यायावतार | Nyayavatar
श्रेणी : धार्मिक / Religious
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
9 MB
कुल पष्ठ :
146
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about पंडित विजयमूर्ति - Pandit Vijaymoorti
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)উল
~ ------------
~~~ ~------~--~-----------------~~ ~“~-~-~~-------------------~~--------------+~---- ~~ ~~ ~ ~~~ ~~~ ~~ ~~~
आादि-वाक्यकी সৎ अ० ] न्यायाघतारः | ७
शब्दसे अर्थ ( पदार्थ ) की उत्पत्ति स्वीकार करनंपर किसीकी भी इच्छा अपूर्णं न रहेणी, सव पूरणेन्ट हो
जायेंगे; ' भेरे पास करोड़ रुपयेका सोना हो जाय ? ऐसा उच्चारण करते ही अस्यन्त दरिद्री मी पुरुष
* करोड़ रुपयेके सोनेका धनी हो जायगा। और न ' अ्थसे शब्द उत्पन्न होता है ? यह द्वितीय विकरुप
২ ৯৬ ৬২
ही ठीक है, क्योंकि ऐसा माननेपर दो दोष उत्पन्न होंगे। वे दोप ऋमसे ये हैं :---
( अर) यदि अर्थ है, तो उस अर्थकों कहनेवाझे शब्दका ज्ञान भी अवश्य होना चाहिये; और यदि
अर्थ नहीं है, तो उसको कहनेवाले शब्द या शब्दोंका भी ज्ञान नहीं होना चाहिये । परन्तु यात उल्टी
देखी जाती है। जिप्त पुरुषको शब्द और अथंका वाच्य-आचकमभाव सम्बन्धरूप संकेत मादुम नहीं ই,
उत्त पहली बार ही ' पनस ” ( एक प्रकारका फल ) के दीख जानेपर भी, तद्/चक शब्दका ज्ञान नहीं
है, तथा ' अड्गुलिकी नोंकपर से हाथी हैं ” इत्यादि शब्द भिना वैसे अर्थके वियमान होते हुए भी (क्योंकि
पेसा बाच्य तो है नही), यदस निकर जाते हैं ।
(ब ) अ्थके अन्द्रसे शब्द सुनाई देने चाहिय । परन्तु केवर भर्थमात्रसे- पुरुप उपे जानना
चाहें, इसकी विना परवाह कियरे--शब्द निकलते हुए न देखे जाते हैं, और न ऐसा होता है । शब्दके
निकलनेका क्रम इस प्रकार हैः--पहले अर्थक्रा दर्शन होता है, उसके बाद उत्तक्के प्रतिपादन ( दूधवराकी
बतढाने ) की इच्छा होती दे, फिर बोलनेकी इच्छा ( विवक्षा ) होतो है, भनन्तर स्थान ( मुँहके अन्दरंस
जहँसे शब्द निकलता हैं ) और करण ( इन्द्रिय ) का परस्पर अभिषात ( रगड़ ) होता ই, গা নন
फिर शब्द निकलता है । इस तरह शब्द अर्थसे उत्पन्न नहीं होता है ।
इस प्रकार तादात्म्य और तदुत्पत्ति दोनोंमेंसे किसीके भी न द्ोनेसे वहिरथेम शब्दोंकों प्रामाण्य
नहों है | जब राष्दोंको प्रामाण्य नहीं है, तो “आदि-वाक्य ! भी प्रामाण्य नहीं है, क्योंकि वह तो
शब्दोंका ही समूहमात्र है ।
८ व ) जेनका उत्तरपक्ष
१ 'तदुत्पत्ति ', २ तदाकारता ', ३ 'तदध्यवसाय ' ये तीनों ज्ञान और अथके ग्राह्म ग्राहक-
भावमें कारण नहीं हैं
बोद्दके ऊपरके कथनका सारांश एक ही है कि जब शब्द और अथका परस्परमें कोई सम्बन्ध ही नहीं
है, तव आदि-वाक्य--जो कि शब्द-पमूह है-अपने अर्थ ' प्रमाण ! को कैसे कह्देगा ? इसका उत्तर टीका-
कार श्रीसिद्वषिंगणि ग्रतिपक्षीके रूपमें यों देते हैं कि तुम भी हमें यह बताओो कि-प्रत्यक्ष ( ज्ञान )
भी किस तरह अपने अ्थको ग्रहण कर सकेगा ! कहोगे कि प्रत्मक्षम प्रमाणता ग्राद्म-प्रादकभाउरूप
सम्बन्धके बल्से हे। प्रत्यक्ष (ज्ञान) ग्राहक है ओर अर्थ तथा उसकी प्रमाणता प्राद्म है [--तो शब्दमें
भी वाच्य-बाचकमावरूप सम्बन्धपे, अपने अथको बतानेम प्रमाणठा है | शब्द धाचक है और अर्थ दाच्य है |
यहाँ प्रकरणमें ' आदि-बाक्य ” वाचक है और “प्रमाण ? दाच्य है। शब्द और अर्थमें दाच्यवाचकमावरूप
सम्बन्ध हो सकता है, यह्द वौद्धकी समझमें नहीं आता, उसकी समहमे यह तो भडीमौति आठा है
कि प्रत्यक्ष (ज्ञान) और अधमें वेध-बेदक या ग्राह्म-प्राहकमाद है | उसके मतसे प्रत्यक्ष और জম
বশী ~+ ~ ~
User Reviews
No Reviews | Add Yours...