हिंदी काव्य की कलामयी तारिकाएं | Hindi Kavya Ki Kalmia Tarika
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
7 MB
कुल पष्ठ :
336
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)কাথা { ११
खींचती है । मीरा का हृदय भ्रियतम के वियोग से व्याकुल तो है,
किन्तु उसमें शोक और विषाद् के लिये स्थान नहीं । मीरा अपने
प्रियतम के विरह में उदास और निराश न होकर उन्माद् के
आनन्द मेंनाचती ओर गाती है । दूसरे शब्दों मे यह कहना चाहिये,
कि वियोग की वेदना ने उन्हे इतना अंधिक वेदना शील बना
दिया है, कि वे मतवाली बन गई है, ओर उनकी सारी वियोग-
वेदना श्रानन्द के रूपमे परिणत हो उठी है! सीरा जव इस
“आनन्द! को लेकर आगे चलती हैं, तब वे फिर किसी की चिन्ता
नहीं करतीं \ वे इसी आनन्द के उन्माद में राज-प्रासाद को छोड़
देती है, विष का प्याला ओठों से लगा लेती है, ओर डाल लेती
हैं, सर्पों की गले मे माला । वास्तव मे बात तो यह थी, कि वहाँ
मीरा का अस्तित्व दी नदी था । वे आनन्द में इतना विभोर हो
उठी थीं, कि उन्हें अस्तित्त्व का ज्ञान ही नही था । वे एक पगली
के सश थीं । उन्हें न अपनी चिन्ता थी, और न संसार की ३
संसार की सीमाझों और श्र खलाओं का उनकी दृष्टि में कुछ भी
सूल्य नहीं था |वे सब को तोड़ कर अपने प्रियतम के पास जाना
चाहती थीं । भ्रियततम की लौ उनके हृदय मे इस प्रकार समाई हई
थी, कि उसके समन्त उन्हे ससार मे ऊद दिखाई ही नदीं देता
था । मीरा की इस एकाग्रता का चित्र उनके इस पद् मे देखिये ¦
आली रे मेरे नेनन बान पड़ी।
चित्त चढ़ी सेरे माधुरी मृरति उर विच आन गड़ी।
कब की ठाढ़ी पन्ध लिहारूँ, अपने भवन खड़ी ।॥|
User Reviews
No Reviews | Add Yours...