तिरुवल्लुवर एवं कबीर का तुलनात्मक अध्ययन | Tiruvalluvar Evm Kabir Ka Tulanatmak Adhyayan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : तिरुवल्लुवर एवं कबीर का तुलनात्मक अध्ययन  - Tiruvalluvar Evm Kabir Ka Tulanatmak Adhyayan

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about डॉ रवीन्द्र कुमार सेठ - Dr Ravindra Kumar Seth

Add Infomation AboutDr Ravindra Kumar Seth

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
१७ प्रकट करना मेरा कर्तव्य है। मेरे तुलनात्मक दृष्टिकोण को उन्होंने निरतर प्रोत्साहन दिया है। मद्रास विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर एव अध्यक्ष डार सु शकर रभू नायुडू पिछले दो दशकों से तमिल एवं हिन्दी सराहित्यो को एक-दूसरे के निकट लति का प्रयात कर रहे हैं। मद्रास मे रहकर उनसे मुझे अनेक प्रकार की सहायता एवं अनेक विषयों पर स्पष्टी- करण प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। प्रस्तुत शोध-प्रवर्ध को आद्यन्त पढ़कर उन्होंने इसके लिए एक महत्त्वपूर्ण प्रावकथन लिखने की भी कृपा की है। इस बहुमुंखी अनुग्रह के लिए मैं डा० नायुड के प्रति हृदय से कृतज्ञ हु और मुझे विश्वास है कि इस पुस्तक के प्रकाशन से बह श्री उतने ही उल्लसित हए है जितता कि मैं और मेरे दोनो निर्देशक । पिछले ११ वर्षों से मेरे मार्गदर्शक शिक्षाविद्‌ डा ० गोवधंनलाल दत्त, भूतपुर्वं उपकुलपति, विक्रम विध्वविशद्वालय, उज्जैन एव प्राचार्य राजेस्रनाथ चोपडा (प्रिसिपल, डी» ए० यो० कॉलेज ) का मैं विशेष आभार मानता हू । भेरी प्रत्येक कठछिताई इनके स्पष्ट चितत का स्पर्श करते ही अत्यन्त सरल होती रहीं है। मेरी सहर्धामणी सौ० 'रमेश' जीवन के सुख-दु ख की सहचरी है, शोष के सम्पूणं कार्यकाल में उन्हे और चि० 'स्मिता' को तथा परिवार के सभी सदस्यों को सम्बल मान कर आगे बढ़ता रहा हू इस झोथ-ग्रथ में हिन्दी, तमिल, सस्कृत एवं अग्रेज्ञी के जिन विद्वानों के ग्रथों का प्रस्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष उपयोग किया गया है, उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना मेरा पुनीत करेंग्य है। नेशनल पब्लिशिंग हाउस के सचालक श्री कन्हैयालाल मलिक ने जिस कुशलता से प्रकाशन-कार्य मे योगदान दिया है उसके लिए मैं उनका हादिक आभार मानता हु । प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, ১ पी० जी० डी० ए० वी० (साध्य) कॉलेज, (| ॐ ५८८२. दिल्‍ली विश्वविद्यालय, दिल्‍ली =




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now