प्रेम में भगवान् | Prem Me Bhagwan
श्रेणी : कहानियाँ / Stories, धार्मिक / Religious
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8.38 MB
कुल पष्ठ :
250
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about जैनेन्द्र कुमार - Jainendra Kumar
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पे प्रेस में सगवान् सो उसीके लिए हमे रहना चाहिए । उसके निमित्त रहना सीख जाओं कि फिर कोई क्लेश भी न रहे । फिर सब सहल हो जाय न सुनकर मार्टिन कुछ देर चूप रहा । फिर बोला--+ पर ईश्वर के लिए रहना कैसे होगा ? त्ृद्ध ने उत्तर दिया-- सन्त लोगो के चरित से पता लग सकता है कि ईश्वर के लिए जीने का भाव क्या है । अच्छा तुम बॉँच तो सकते हो न। तो इजील की एक पोधी ले आना । उसे पढ़ना । उसमें सब लिखा है । उससे पता लग जायगा कि ईइवर की मर्जी के अनुसार रहना कसा होता हूं | यह बचन मार्टिन के मन में बस गये । उसी दिन वह गया और बडे छापे की इजील की पोथी ले आया भौर बॉचना दुरू कर दिया | पहले विचार था कि छुट्टी के द्विन सातवे रोज पढा करूँगा । लेकिन एक बेर पढना शुरू किया कि उसका मन बडा हल्का मालूम हुआ । सो वह रोज़-रोज पढने लगा । कभी तो पढने में इतना दत्तचित्त हो जाता कि लालटेन की बत्ती धीमी पडते-पडते बूझ तक जाती तब कही पोथी हाथ से छूटती । देर रात तक पढता रहता । और जितना पढता उसे साफ दीखता कि ईश्वर की आदमी से क्या चाहना है और ईरवर में होकर आदमी को कंसे जीवन बिताना चाहिए । उसका दिल खूब हलका हो गया था । पहले रात को जब सोने लेटता तो मन पर बहुत बोझ मालूम हुआ करता था । बच्चे की याद करके वह बडा शोक मानता था । लेकिन अब वह बार-बार हल्के चित्त से यही कहता कि हे भगवान तू दी हू । तू ही जगदाघार है । तेरा ही चाहा हो । उस समय से मार्टिन की सारी जिन्दगी बदल गई । पहले चाय पिधा करता था और कभी-कभी दारू भी ले छेता था । पहले कभी ऐसा भी हो गया है कि किसी साथी के साथ जरा ज्यादा चढा आये और आकर वाही-तबाही बकने लगे और खरी-खोटी कहने छगे । लेकिन अब यह सब वात जाती रही । जीवन मे उसके अब शान्ति आ गई और आनन्द रहने लगा । सबेरे वह अपने काम पर बँठ जाता भौर दिनभर काम
User Reviews
No Reviews | Add Yours...