बुन्धेलखण्ड शेत्र के आर्थिक विकास में सड़क परिवहन का योगदान | Bundelkhand Kshetra Ke Arthik Vikas Me Sadak Pariwahan Ka Yogdan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : बुन्धेलखण्ड शेत्र के आर्थिक विकास में सड़क परिवहन का योगदान  - Bundelkhand Kshetra Ke Arthik Vikas Me Sadak Pariwahan Ka Yogdan

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about रणवीर सिंह - Ranveer Singh

Add Infomation AboutRanveer Singh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
भारतीय किसान नये कृषि यन्त्रो, उन्नत बीजों आधुनिक खादों, उच्चकोटि की सिंचाई सुविधाओं तथा नयी-नयी कृषि क्रियाओं का प्रयोग करने लगा है ओर अपना उत्पादन बढ़ाता जा . रहा हे । वस्तुतः हल्की हरित क्रान्ति का श्रेय आधुनिक सड़क परिवहन को ही दिया जा सकता है । (ड०) पशु बिक्री में ऊँचा मूल्य मिलना- 5) पशु पालने वाले कृषकों के लिए अच्छी सड़कों का विशेष महत्त्व है, क्योंकि इससे... अच्छी नस्ल के पशुओं को शीघ्रता से बाजार में ले जाया जा सकता है तथा पशु मेलों तथा... प्रदर्शनियों में भी भाग लिया जा सकता है। खराब सडकों पर यान्त्रिक परिवहन के अभाव... के कारण पशुओं को पैदल ले जाना पड़ता है अतः मार्ग में अधिक समय लगने तथा रात्रि. में इधर उधर भटकनें के कारण जानवरों का खान-पान अच्छी तरह से नहीं हो पाता है ।. इसका परिणाम यह होता है कि उनकी रौनक चली जाती है जिससे पशु बाजारमें पशुका अच्छा मूल्य नहीं मिल पाता है। (च) सडक परिवहन का उद्योग विकास में योगदान- अच्छे उद्योगो का विकास सडको के विकास पर निर्भर हे । जब तक किसी देश मे कच्ची ` हे माह सडको एवं पक्की सड़कों का जाल नहीं बिछेगा, तब तक कच्चा माल न तो कारखानों तक. पर्हुचेगा, न कारखानों से बना माल उपभोक्ता मोक्ता तक आवश्यकतानुसार पर्हुच सकेगा । रेल ल मार्ग एवं वायु यान अथवा जलयान से खानं तथा वनों से मिलने वाला कच्चा লাল कारखानों तक = पर्हुचाना मुश्किल ही नही, बल्कि नामुमकिन है । भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय के एक ४ अध्ययन के अनुसार सड़कों के विकास से मुख्य उद्योगों के उत्पादन मेँ से 108 प्रतिशत.की वृद्धि न होने की सम्भावना है।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now