गद्य माधुरी | Gadya Madhuri
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
18 MB
कुल पष्ठ :
335
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)प्रस्तावना হ
( २ ) क्लोक-प्रिय रचनाएं ---इनके रचयिता ढाढी-ढोली श्रादि जातियाँ
होती थीं, जिनका व्यवसाय जनता को गा-बजाकर रिम्माने का था। ये
साधारण बोलचाल की भाषा में बनाई जाती थीं |
( २ ) जेन-धमं सम्बन्धी--इनके रचयिता जेन-साधु होते थे । इन
की भाषा पर अ्रपश्रश का प्रभाव विशेष पाया जाता है |
प्रथम दोनों प्रकार की रचनाएँ मुख्यतया मौखिक ही रहती थीं,
जिससे उनका रूप धोरे-घीरे बदलता जाता था। इस समय उनका
तत्कालीन रूप में प्राप्त होना असम्भव-सा है। जेन-लेखकों को रचनाएँ
मुख्यकर के लिखित होती थों और आज भी उनमें से बहुत-सी उपलब्ध
हैं। इनमें अनेकों गद्य में हैं । एकाघ उदाहरण आगे दिये जाते हैं।
इस काल के हिन्दी-गद्य के उदाहरण प्रायः नहीं मिलते, परन्तु सच
पूछा जाथ तो एतत्कालीन साहित्य की श्रभी पर्याप्त खोज हुई द्वी नहीं ।
साहित्यिक कृतियों के अतिरिक्त इस काल के अनेक शिलालेख भी राज-
स्थान में स्थान-स्थान पर मिलते हैं, जिनमें से कई एक तत्कालीन बोल-
चाल की भाषा में लिखे गये हैं ।
स्वर्गीय मोहनलाल विष्णुलाल पण्ड्या ने कई पट्टे-परवाने प्रकाशित
करवाये थे, जिन्हें वे पृथ्वीराज चोहान के समय के मानते थे । कई श्रन्यान्य
विद्वान भी उनसे सहमत हैं श्रोर वे इन परवानों की भाषा को हिन्दी-
गद्य के सर्वप्रथम उदाहरण मानते हैं । परन्तु उनकी प्रामाणिकता में पूरा
सन्देह ह । उनकी भाषा ही स्पष्ट कह रषौ है कि वह उस काल की नहीं ।
गौरीशङ्कर हीराचन्द श्रोरा श्रादि श्रनेक इतिहासन्ञ उन्हे जाली समते
हैं। जाली न भी हों तो भी इसमें कोई सन्देह नहीं कि वे बहुत बाद के
हैं। उनकी भाष। ओर लिपि-पद्धति बहुत प्राचीन नहीं ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...