दौलत विलास | Daulat Vilas
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
4 MB
कुल पष्ठ :
153
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)“जय श्री वीर जिनेन्द्र चन्द्रे शत इन्द्र वन्य नगतारं ॥
सिद्धारथ-कुल-कमल अमल रवि, भव-भूधर पवि भारं ।
गुन-मनि-कोष अदोष मोखपति, विपिन-कषाय-तुषारं ॥' (पट 2९)
इसी प्रकार निम्नलिखित पक्तियाँ भी देखिए, जिनमे एक-दो पदों को छोड़कर शेष
सभी शब्द तत्सम शब्द है! तत्सम ही नही, समास-युक्त भी रै, जिनका अर्थं साधरण
पाठक सरलता से नहीं समझ सकता-
“जगदानन्दन जिन अभिनन्दन, पद-अरविन्द नम मैं तेरे ॥
अरुन वरन अघ-ताप हरन वर, वितरन-कुशल सु सरन बडे रे।
पदयासदने मदन-मद-भजन, रजन मुनिजन-मन-अलि के रे॥ (पद?)
परन्तु इसका अर्थ यह नहीं समझना चाहिए कि 'दौलत-विलास' की भाषा सर्वत्र
ऐसी ही क्लिष्ट व तन््सम शब्दावली से युक्त है, क्योंकि अधिकांश स्थलों पर तो वह
अत्यन्त कोमल, मधुर एव सरल-सुबोध ही है। उदाहरणार्थ यह पद देखिए जो पूरा का
पूरा ही कोमलकान्त पदावली से युक्त एवं सरल-सुबोध है-
“छॉडि दे या बुधि भोरी, वृथा तन से रति जोरी॥
यह पर है, न रहै थिर पोषत, सकल कुमल की झोरी।
यासों ममता करि अनादि से, बैँधो करम की डोरी।
. सहै दुख-जलधि हिलोरी ॥
ये जड़ है तू चेतन यो ही, अपनावत बरजोरी।
सम्यग्दशन-ज्ञान-चरन निधि, ये है सम्पति तोरी।
सदा विलसो शिवगारी ॥
सुखिया भये सदीव जीव जिन, यासो ममता तोरी।
'दील' सीख यह लीजे पीजे, ज्ञान-पियूष कटोरी।
मिटे परचाह कठोरी ॥” (पद 108)
बहरहाल, 'दीलत-विलास' की भाषा अत्यन्त प्रवाहमय है और उसमें भावों को
अभिव्यक्त करने की अन्यधिक सामर्थ्य पाई जाती है।
लोकोक्ति-मुहावरे--'दौलत-विलास” की भाषा मे स्थान-स्थान पर लोकोक्ति-मुहावरों
का भी उचित प्रयोग हुआ है जिससे रोचकता व हदयग्राह्यता तो उत्पन्न हुई ही है,
उसकं अभिव्यक्ति-सामर्ध्यं मे भी विशेष अभिवृद्धि हुई दै! उदाहरणार्थ, कतिपय
निम्नोदूधृत काव्य-पंक्तियां देखिए--
(क) ज्ञान विसार विषय-रस चाखत, सुस्तरु जारि कनक बोवत हो। (पद 106)
(ख) शर्म चै न लहै शट ज्यो घुत्त हेतु बिलोबत पानी। (पद 95)
16 . दौलत-विलास
User Reviews
No Reviews | Add Yours...