गीतावली - गुंजन | Geetwali - Gunjan
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3 MB
कुल पष्ठ :
102
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about विश्वनाथ प्रसाद मिश्र - Vishwanath Prasad Mishra
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( १४ )
अवधी फा मिश्रण पाते हैं । तुलसीदासजी की अवधी और प्रज-भाषा '
पर गंभीर दृष्टि डालने से साफ लक्षित होता कि इन्होंने दोनों को
साहित्यिक ढाँचे में ठालने का उद्योग किया है। अवधी इनके पहले
साहित्यिक क्षेत्र से दूर थी । उसमें ठेठ रूप की मिठास थी, इसलिये
उसमें सुधार फरके उसे साहित्यिक रूप देने के लिये विशेष उद्योग की
आवश्यकता थी। संस्कृत की फोमल-कांत - पदावली का अज्ुकरण
तुलसीदास ने अपनी अवधी में जगह-जगह किया है। पर तुलसीदास
के पश्चात् अबधी भाषा में कोई ऐसा कवि नहीं हुआ जो इनकी जमाई
ह परिपाटी फो व्यवस्थित रूप से श्ागे ले चलता । इसीलिये अवधी
भाषा सामान्य कान्य-भापा नदीं हो सकी । एकं चार उसका उत्थान
हुआ और वह थोड़ा-सा विकसित होकर ही रह गया ।
- ब्रजभापा के संबंध में यह बात नहीं थी। उसे ' काव्योपयुक
बनाने के लिये उद्योग नहीं करना था, चद पहले से ही भेजी भेजा
चली आ रही थी। केवल उसे छ स्थिरता ` देने की ` आवश्य
कता थी और फेवल ब्रजग्रांत ॐ शब्दों का सदारा न लेकर सभी
स्थानों में प्रचलित शब्दों का अयोग करने की आवश्यकता थी।
और, इस प्रकार भाषा को सबके योग्य धना देने से ही प्रज-माषा का
महत्त्व बदू' सकता था। फेवल ब्रज-आ्रंतः के कठघरे में बंद रहने से
भाषा प्रादेशिक हो जाती और उपमें काव्य का निमोण सबके.लिये
दुरूदद दो जाता। कवितावली और गीतावली में यही बात' दिखाई देती
है । तुलसीदास ने श्रजभाषा का केवल ढाँचा-भर लिया है, उसमें बहु-
प्रचलित मुद्दावरे और शब्द अन्य देशों के भी रख दिए हैं। पर इसका:
यह् तालस्य नहीं है कि भाषा मिश्रित करके चौपट कर दी गई है । भाषा
की स्वाभाविक धारा ेसी बद्विया है. फि तुलसीदास ॐ इस: प्रयलः पर
User Reviews
No Reviews | Add Yours...