पदमावत का शास्त्रीय भाष्य | Padmavat ka Shastriya Bhashye
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
35.18 MB
कुल पष्ठ :
864
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about गोविन्द त्रिगुणायत - Govind Trigunayat
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)स्तुति खण्ड ७
[इस अवतरण मे परमात्मा की कतृत्व शक्ति का ही वर्णन किया गया है ।]
उस परमात्मा ने अगर, कस्तूरी, खस, और भी मसेनी तथा चीनी कपूर बनाए
हैं । उसने विषैले सर्पों की रचना की । इन सर्पों के विप के उतारने वाले मत्रो का भी
चिघाता वही है । वह अमृत का सृष्टा भी है। इस अमृत को पाकर प्राणी शाश्वत
जीवन को प्राप्त करते हैं । विष का बनाने वाला भी वही है । इस विप के खाने
से जीव को मृत्यु के सुख मे जाना पडता है । उसने रस से भरी हुई ऊखे बनाई है ।
इनके विपरीत उसने बहुत सी कडवी वेले भी उत्पन्न की है । उसने मधु की सृष्टि की
है । यह मघु मव्खियों के द्वारा एकत्रित किया जाता है । उसने भवर, पर्तिगे और
पक्षी रचे है । लोमडी, चूहे और चीटियाँ भी उसी की बनाई हुई है । बिल बना कर
रहने वाले सैकडो जीवों को भी उसी ने रचा है । राक्षस, भूत, प्रेत, दैत्य और दानव
सभी उसके बनाए हुए हैं ।
इस प्रकार उस परमात्मा ने अठारह सहसख्र प्रकार के विविघ जीव बनाए हैं ।
उन सबकी भोग्य सामग्री भी उसी ने रची है ।
टिप्पणी--(१) यहाँ पर भी जायसी इस्लाम से प्रभावित है । इस्लाम मे
अठारह सहस्र प्रकार के जीवो की कल्पना मान्य है । उनकी हदीस मे आया है 'हिशद
हजार आलम' अर्थातु अठारह हजार योनि या ब्रह्माण्ड है । इसके विपरीत हिन्दू घर्मे
मे ८४ लाख योनियाँ कल्पित की गई है । जायसी ने ८४ लाख की चर्चा न करके १८
सहस्र की चर्चा की है । यह घारणा स्पष्ट रूप से इस्लाम से ली गई है ।
(२) यहाँ पर जायसी का विश्वास पक्ष ही मुखरित हो गया है । वे भूत, प्रेत,
राक्षस, देव, दानव इन सब मे विश्वास करते थे ।
(३) बेना--यह सस्क़ृत वीरण का अपभ्रश रूप है । इसका अर्थ 'खस' होता है ।
(४) चीना--यह कपूर की एक जाति है ।
(५) भौकस--यह सस्कृत पुककश का. अपग्रष्ट रूप है । इसका अर्थ दानव
होता है ।
(६) तुलना करिए उसमान कृत चित्रावली पृष्ठ एक का निम्नलिखित वर्णन--
आदि बखानो. * गोसाई ।
कीन्हेसि मानुष दिहेसि” बडाई । कीन्हेसि अन्न, भुगुति तेहि पाई ॥
कीन्हेसि राजा भूजहि राजू । कीन्हेसि हस्ति घोर तेहि साजू ॥।
कीन्हेंसि दरब गरब जेहि होई । कीन्हेसि लोभ, अघाई न कोई ॥।
कीन्हेंसि जियन, सदा सब चहा । कीन्हेंसि मीचु, न कोई रहा ॥
कीन्हेसि सुख ओ कोटि अनदू । कीन्हेसि दुख चिन्ता और धदू3 ॥
कीन्हेंसि कोइ भिखा रि, कोइ घनी । कीन्हेंसि सपति विपत्ति पुनि घनी॥।
झमवाल--* दिदिस; २ कोड; दे. ददू,।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...