कल भी सूरज नहीं चढ़ेगा | Kal Bhii Suuraj Nahiin Chadhegaa

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : कल भी सूरज नहीं चढ़ेगा  - Kal Bhii Suuraj Nahiin Chadhegaa

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about सुरजीत सिंह सेठी - Surjit Singh Sethi

Add Infomation AboutSurjit Singh Sethi

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
डायर बुदबुदा रहा है -- किचलू किचलू | कितने ही किचलू । वह इशारा करके बता रहा है कि उसे अनगिनत किचलू दिखाई दे रहे हैं । परंतु जिस दिशा में वह इशारा कर रहा है उधर तो एक-दो ही हैं । और कुछ भी नहीं । वहाँ कोई किचलू नहीं है । कोई हातो नहीं है । डायर का भ्रम है । वेसे डायर एक बहादुर, निडर और निर्दयी व्यक्ति समझा जाता है, परंतु आज वह अपने काल्पनिक भय से ग्रस्त है । हर राहगीर उसे किचलू दिखाई दे रहा है । “अब दो पहलवानों जैसे व्यक्ति उसे दिखाई पड़ते हैं - उन्होंने कुरते : ओर तहमद (बड़ी धोती) पहनी हुई हैं । ये कौन हैं ? उसे वे हू-ब-हू बग्गा ओर सतू जैसे लगते है जिनके बारे मेँ कल इरविग ने बताया था । बग्गा और र्त्तू । इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर नेशनल बैंक पर हमला किया था । बेचे स्टीयूर्टं ओर स्कोर को मारकर इमारत मेँ आग लगा दी थी । वे बेचारे इमारत के साथ ही जल गए थे । ये दोनों जो सामने दिखाई दे रहे है, यही उन्हे मारने वाले थे । ये दोनों । इनके साथ ओर भी थे - अब्दुल मजीद ओर राय राम सिंह । ये हिदू, मुसलमान ओर सिक्ख मिल गए थे । इन्होंने मिलकर यह काम कियाथा।ये सामने से आ रहे दो पहलवान थे - बग्गा ओर स्तु । ये किधर आ रहे हँ ? ये क्योँ आ रहे हैं ? ये आजाद केसे घूम रहे हैं ? इन्हें किसी ने गिरफ्तार नहीं किया ? हिदुस्तानियों के शत्र भी हिंदुस्तानी ही हैं । हिंदुस्तानी को हिंदुस्तानी ही मार सकता है । डायर का विचार है कि सदा हिंदुस्तानी के हाथों ही हिंदुस्तानी को मरवाना चाहिए । इसी में बुद्धिमानी है । यही दूरदृष्टि है। यही राजनीति है। और अब इसके आगे-आगे चल रहे हिंदुस्तानी सिपाही उनको रत्तू और बग्गा दिखाई देते हैं । सफेद कुर्ते और तहमद वाले । कुछ देर पहले बग्गा ओर रत्तू लगने वाले व्यक्ति न जाने कहाँ अदृश्य हो गए हैं । उन्होंने सिपाहियों की वर्दी पहन ली है और सिपाहियों में ही मिल गए हैं । सभी सिपाही रत्तू और बग्गा बन गए हैं । सिपाही मार्च कर रहे हैं । 1১




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now