हिंदी के अर्वाचीन रत्न | Hindi Ke Arvachin Ratn
श्रेणी : इतिहास / History
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
19 MB
कुल पष्ठ :
309
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about डॉ० विमल कुमार जैन - Dr. Vimal Kumar Jain
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)भारतेन्दु बाबु हरिदचन्दर ३
भ्रभिनेता भी ये ग्रतः श्रपनी वक्तृताश्रों एवं श्रभिनयों से भी लोगों को शिक्षा
देते घे श्रौर सन्मागं का प्रदर्शन करते थे । “अ्रन्धेर नगरी और देवाक्षर चरित्र
नाटकों का श्रमिनय उन्होने इसी ध्येयसे किया था। अ्रन्धेर नगरी में लासन
की ढील और दुर्नीति का प्रकाशन था श्रोर देवाक्षर चरित्र प° रविदत्त शुक्लं
का लिखा एक प्रहसन था जिसमें उर्दू लिपि की गड़बड़ी के बड़े हास्यास्पद
हदय थे ।
भारतेन्दु जी की रचनाओं में हम समसामयिक, सामाजिक, राजनैतिक,
धामिक, झ्राथिक, ऐतिहासिक, नैतिक एवं और भी भ्रनेक विषय देखते हैं। वे
स्वयं सच्चे देश-प्रेमी, निष्ठावान, ऋजद्धु और चरित्रशील व्यक्ति थे श्रतः उनकी
रचनाओं में भी एक सात्विक ऋज़ुता, प्रगाढ़ राष्ट्रीयता, उच्च नेतिकता एवं
उच्चाशयता दृष्टिगोचर होती है। उन्होंने २१ काव्य-ग्रंथ लिखे तथा लगभग
६० श्रौर छोटे प्रबन्ध-काव्य एवं मुक्तक कविताएँ लिखीं। उनकी “भारत वीरत्व'
एवं 'जातीय संगीत” आदि क्ृतियों में हमें उनका राष्ट्र-प्रेम दिखलाई देता है
तथा हिन्दी कौ उन्नति पर व्याख्यान! तथा “उर्दू का स्थापा” आदि में हिन्दी-प्रेम ।
इनकी भक्ति-सम्बन्धी तो अनेक कविताएँ हैं ।
कविताओं के अतिरिक्त इन्होंने अनेक नाटक भी लिखे, जिनमें से कुछ
तो अश्रनूदित हैं और कुछ मौलिक । ये स्वयं एक प्रसिद्ध श्रभिनेता थे, श्रतः इनके
नाटक मध्यम श्रेणी के ग्रच्छे नाटक हैं ।
इन्होने भ्रनेक इतिहास-सम्बन्धी पुस्तकें भी लिखीं । इन्होंने ऐसी पुस्तकों
का निर्माण सं० १६२८ से करना प्रारम्भ किया और उनमें सामयिक घटनाओं
पर श्रच्छा और खरा प्रकाश डाला ।
इनके काव्य-ग्रंथों में भक्ति-विषयक रचनाएँ भी हैं। वास्तव में ये
बल्लभीय सम्प्रदाय के थे, श्रतः कृष्णभक्त थे, परन्तु बड़े सरस और सहृदय थे ।
इन्होंने श्रनेक लेख भी लिखे, जिनमें उपर्युक्त सभी विषयों पर प्रकाश
डाला गया है। इनकी विनोदप्रियता एवं व्यंग्य का पूरा आनन्द इनके निबन्धों
में ही उठाया जा सकता है ।
रचनाएँ---
काव्य-प्रंथ--
' १. भक्त सर्वस्व ५. प्रेम-सरोवर
२. प्रेम मालिका ६. प्रेमाश्रु-वर्षण
३. कातिक-स्नान ७. जेन-कुतूहल
४. वंशाख-माहात्म्य ८. प्रेम-माधुरी
User Reviews
No Reviews | Add Yours...