नवयुग का प्रभात | The Edge Of Tomorrow
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
9 MB
कुल पष्ठ :
192
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about थामस ए डुली एम डी - Thomas A Dooley, M D
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)घचनों का निर्वाह ` १५)
अमरीका की नौसेना ने भी मुझे निराश नहीं किया । यद्यपि में अब साधारण *
नागरिक था, तथापि मेने जो एनो ओपधि्यो, खाद्य-पदाथै ओर -उपकरण लुखये
थे, उनके यातायात की जिम्मेदारी नौसेना ने टे टी । उसने यह सारा, सामान
दक्षिण वियतनाम पहुँचाया, जिससे मेरे मिशन को बहुत वचत हुदै । `
मेंने वार्शिंग्टन में कई सप्ताह, एशिया में हो रह विविध कार्यों की अमरीकी
एजेन्सियों से भेंट करने में गुज़ारे । अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग प्रणासन ने ईमानदारी `
के साथ मुझे सहायता का वचन दिया, परन्तु लाओस में उनके आदमियों
से अन्त में मुझे बहुत कम सहयोग मिला । तथापि अन्तरीष्रीय सहयोग प्रशासन
ने मुझे आयोजन के प्रारम्भिक दौर में बहुत सहायता दी। अमरीकी सूचना
एजेन्सी ने भी सहायता दी । उसने चैटरी से चलनेवाला एक टेप-रिकार्डर
( ध्वनि-संग्राहक यैत्र ) दिया । ` ,
इसी बीच मेरी भेंट श्रीमती रेमड क्ैपर से हुईं | उनके पति युद्ध के प्रसिद्ध
सम्बाददाता थे और कोरिया में मारे गये थे । श्रीमती छैपर वार्शिग्टन में “ केभर ”
( संसार के किसी भी देग को राहत पहुँचानेवाली एक अमरीकी संस्था )
क्रार्याल्यों की अध्यक्ष है | मुझे परामण देकर, लोगो से मेरा परिचय कराके तथा
मेरी मित्र बन कर उन्होंने इंटरनेशनल रेस्क्यु कमेटी की “ लाओस कार्रवाई ”
जन्म में बहुत हाथ बेंटाया । (“ केअर ” ने प्रसूति के साज-सामान का एक झोला
बताया है, जो देखने में वैसा ही लगता हैं जैसे कि अक्सर हवाई यात्री अपने साथ
रखते हैं । यह श्रीमती क्लैपर का ही सुझाव था कि मैंने लाओस में दाईयों के
प्रशिक्षण के लिए जो योजना बनायी थी, उसमें उत्तीर्ण होनेवाली दाइयों के लिए
“ केअर ” लूगभग पचास शोले प्रदान करे । इन জীভা से क्रितना काम लिया गया
यह आगे में आपको वताऊँगा । )
परन्तु पने अपनी योजना का सवस कटिन पहं - आदमी जमा करने' का
पाम - आखिर के किए खड रखा था । मञ्चे नोर्मन वेकर, पीटर कैसी भीरं
डेनिस रोपड़ पर पूरा भरोखा था ! जिन सेनि ने उत्तयै वियतनाम मे मेरे साथ
काम क्रिया था, उनम ये सवसे अधिफ़ विश्वसनीय ओर कानवा रोग ये ।
आदमी जमा करने का काम आसान न था । निस रोपडं ने हाल से विवाह
जिया था और ओरेगान विश्वविद्यालय में डाक्टरी वी गिक्षा 'के डिए শা হী
गयां था । पीटर केषी आस्टिन ( देक्सास ) मे ओषवि-गाच् की जिक्षा ले रहा
था । वेकर कासी विवाह टो गथाथा ओर वह अवतत नौसेनामेंदी था कौश:
User Reviews
No Reviews | Add Yours...