हमें ज्वालामुखी के बारे में कैसे पता चला ? | HOW DID WE FIND OUT ABOUT VOLCANOES?
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8 MB
कुल पष्ठ :
39
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
आइज़क एसिमोव -Isaac Asimov
No Information available about आइज़क एसिमोव -Isaac Asimov
पुस्तक समूह - Pustak Samuh
No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)यह भी सम्भव है कि यह दोनों शहर सोडोम और गोमोरा किसी
ज्वालामुखी के फटने से ध्वस्त हुए हों और इस याद को लोगों ने बाइबिल की
कहानी में पिरोया हो।
और क्योंकि नरक का चित्रण किसी ज्वालामुखी के अंदर होना हे
इसलिए नरक में 'ब्रिमस्टोन और आग' का होना अनिवार्य माना गया। इसलिए
जब पादरी लगातार पाप करने वाले लोगों को नरक भेजने की धमकी देते हैं तो
वे असल में उन्हें 'ब्रिमस्टोन और आग' का संदेश देते है।
3 ज्वालामुखी के बड़े विस्फोट
प्राचीन काल में यूनानी और रोमवासी ज्वालामुखियों के खतरों से पूरी
तरह अवगत नहीं थे। उन्हें इतना पता था कि माउंट ऐटना और माउंट वुल्कौनो
में से हमेशा धुंआ और चिंगारियों निकलती रहती थीं और इसलिए उन पर नजर
रखना जरूरी था। उन्हें यह पता नहीं था कि साधारण दिखने वाले पहाड़ में
अचानक विस्फोट हो सकता है और उससे अल्पकाल में पूरे के पूरे शहर तबाह
हो सकते हैं।
वैसे थीरा का उदाहरण सामने था। परन्तु वो पुरानी बात अब अटलांटिस
की कहानी में सिमट चुकी थी और लोग उसके बारे में लगभग भूल चुके थे।
और इस कहानी में भी सिर्फ भूकम्प का उल्लेख था ज्वालामुखी का नहीं।
पर रोम साम्राज्य के शुरू के काल में ज्वालामुखी के विध्वंस की दिल
दहला देने वाली घटना सामने आई।
दक्षिणी इटली का एक बड़ा शहर है नेपिल्स और उससे पंद्रह मील दूर
स्थित है विसूवियस का पहाडु। वो करीब एक-मील ऊंचा है और प्राचीन रोमन
काल में लोग उसे एक साधारण पर्वत मानते थे।
रोमवासियों के पास ऐसे कोई लिखित दस्तावेज नहीं थे जिसमें
विसूवियस से धुंआ और राख निकलने का कोई उल्लेख हो। पहाड़ के आसपास
की जमीन उपजाऊ थी और वहां अनेकों खेत थे। पहाड़ के दक्षिणी ढलान पर
दो शहर बसे थे - पौम्पे और हुरकेल्यूनियम।
पौम्पे की स्थापना कोई 500 ईसा पूर्वी हुई थी और उसके सौ वर्ष बाद
तक वो फलता-फूलता रहा था। रोम साम्राज्य के शुरू के काल में कई धनवान
रोमवासियों के वहां बडे घर थे।
कभी-कभार विसूवियस के आसपास भूकम्प के झटके आते थे पर ऐसी
16
User Reviews
No Reviews | Add Yours...