बड़े भाई साहब | BADE BHAI SAHAB
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3 MB
कुल पष्ठ :
18
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक समूह - Pustak Samuh
No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh
प्रेमचंद - Premchand
प्रेमचंद का जन्म ३१ जुलाई १८८० को वाराणसी जिले (उत्तर प्रदेश) के लमही गाँव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम आनन्दी देवी तथा पिता का नाम मुंशी अजायबराय था जो लमही में डाकमुंशी थे। प्रेमचंद की आरंभिक शिक्षा फ़ारसी में हुई। सात वर्ष की अवस्था में उनकी माता तथा चौदह वर्ष की अवस्था में उनके पिता का देहान्त हो गया जिसके कारण उनका प्रारंभिक जीवन संघर्षमय रहा। उनकी बचपन से ही पढ़ने में बहुत रुचि थी। १३ साल की उम्र में ही उन्होंने तिलिस्म-ए-होशरुबा पढ़ लिया और उन्होंने उर्दू के मशहूर रचनाकार रतननाथ 'शरसार', मिर्ज़ा हादी रुस्वा और मौलाना शरर के उपन्यासों से परिचय प्राप्त कर लिया। उनक
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)निस्सन्देह अगले साल तुम मेरे समकक्ष हो जाओगे और शायद एक साल बाद मुझसे
आगे भी निकल जाओ - लेकिन मुझमें ओर तुममें जो पाँच साल का अन्तर है; उसे
तुम कया, खुदा भी नहीं मिटा सकता। में तुमसे पाँच साल बड़ा हूँ ओर हमेशा रहूँगा! मुझे
दुनिया का ओर जिन्दगी का जो तजरबा है, तुम उसकी बराबरी नहीं कर सकते, चाहे
तुम एम. ए. ओर डी. लिट. ओर डी. फिल. ही क्यों न हो जाओ। समझ किताबें पढ़ने से
नहीं आती, दुनिया देखने से आती है। हमारी अम्माँ ने तो कोई दर्जा नहीं पास किया,
और दादा भी शायद पाँचवीं-छठी जमाअत के आगे नहीं गये; लेकिन हम दोनों चाहे
सारी दुनिया की विद्या पढ़ लें, अम्माँ और दादा को हमें समझाने और सुधारने का
अधिकार हमेशा रहेगा। केवल इसलिए नहीं कि वे हमारे जन्मदाता हैं; बल्कि इसलिए
कि उन्हें दुनिया का हमसे ज़्यादा तजरबा है ओर रहेगा। अमेरिका में किस तरह की
राज-व्यवस्था है, और आठवें हेनरी ने कितने ब्याह किये और आकाश में कितने नक्षत्र
हैं, यह बातें चाहे उन्हें न मालूम हों; लेकिन हजारों ऐसी बातें हैं, जिनका ज्ञान उन्हें
इमसे और तुमसे ज्यादा है। देव न करे, आज में बीमार हो जाऊँ, तो तुम्हारे हाथ-पाँव
फूल जायेंगे। दादा को तार देने के सिवा तुम्हें ओर कुछ न सूझेगा; लेकिन तुम्हारी जगह
दादा हों, तो किसी को तार न दें, न घबरायें, न बदहवास हों। पहले खुद मरज
पहचानकर इलाज करेंगे, उसमें सफल न हुए, तो किसी डॉक्टर को बुलायेंगे। बीमारी तो
खैर बड़ी चीज है। हम-तुम तो इतना भी नहीं जानते कि महीने-भर का खर्च
महीना-भर केसे चले। जो कुछ दादा भेजते हैं, उसे हम बीस-बाईस तक खर्च कर
- डालते हैं, और फिर पैसे-पैसे को मुहताज हो जाते हैं। नाश्ता बन्द हो जाता है, धोबी
और नाई से मुँह चुराने लगते हैं, लेकिन जितना आज हम और तुम खर्च कर रहे हें,
उसके आधे में दादा ने अपनी उम्र का बड़ा भाग इज्जुत और नेकनामी के साथ निभाया
है और कूट॒म्ब का पालन किया है जिसमें सब मिलाकर नौ आदमी थे। अपने हेडमास्टर
साहब ही को देखो। एम.ए. हैं कि नहीं; ओर यहाँ के एम.ए. नहीं, ऑक्सफूर्ड के। एक
.... फूल बड़े भां साहब...
User Reviews
No Reviews | Add Yours...