पानी बरसने वाला है | PAANI BARASNE WALA HAI

Book Image : पानी बरसने वाला है  - PAANI BARASNE WALA HAI

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

विनायक - Vinayak

No Information available about विनायक - Vinayak

Add Infomation AboutVinayak

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
“आज जब इधर आ रहा था तो वह प्यारा जीव, तेंदुआ मिला था ।” भालू उसी तरह शेर को देखते-देखते बोला, “बता रहा था, वह क्षेत्र तुम्हारा ही है और उधर शिकार तुम्ही करते हो और कि वह छोड़ा हुआ शिकार तुम्हारा ही हो सकता है ।” कहते-कहते भालू ने दृष्टि नीचे कर ली और नीचे देखते-देखते ही बोला, “तेंदुआ बता रहा था कि उस रात उसका भी पेट भरा हुआ था। इस कारण उसने भी तुम्हारे शिकार को छुआ तक नहीं! रीछ आगे यों बोला, जैसे असली रहस्य पर से परदा अब हटा रहा हो, “तुम्हें नहीं मालूम वह शिकार आज सुबह तक वैसे ही वहीं पड़ा था।” कह कर भालू फिर आक्रांत-सा होकर शेर को भरपूर दृष्टि से देखने लगा । शेर और शेरनी गुमसुम हुए सब सुनते रहे। रीछनी उनके चेहरों को कुछ आतंकित-सी होकर देखती रही | “मैं तो समझा था कि जंगल के चटोरे जीव-जंतु उसे अब तक ठिकाने लगा चुके होंगे।” शेर बड़ी गंभीर आवाज में धीरे-धीरे बोला | उसके माथे पर चिंता की सिलवटें उभर आई थीं। वह रुका रहा, फिर बड़ी मुश्किल से आगे केवल इतना जोड़ सका, “आश्चर्य है!” “ताज्जुब कुछ भी नहीं है । बस थोड़ा समझ लेने की बात है।” रीछ ने शेर को बात को गंभीरता का अहसास कराते हुए कहा । कुछ देर तक एक बड़ी विकल खामोशी छाई रही । फिर उसे भालू ही तोड़ते हुए बोला, “यदि तुम ठीक समझो तो हम सब छिप कर वहां चलें जहां तुम शिकार छोड़ आए थे ।” अभी बात चल ही रही थी कि तेंदुआ भी वहां आ पहुंचा | वह शेर को खोजते-खोजते ही वहां आया था। सभी प्रश्नवाचक दृष्टि से उसे देखने लगे, जैसे वह कोई नई सूचना लाया हो | “यहां तो सभी लोग मौजूद हैं!” तेंदुआ सब पर एक सरसरी-सी नजर डालते हुए मुस्करा कर बोला | पानी बरसने वाला हैं / 14




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now