अच्छा स्कूल | THE BEST SCHOOL

Book Image : अच्छा स्कूल  - THE BEST SCHOOL

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

जॉन होल्ट -JOHN HOLT

No Information available about जॉन होल्ट -JOHN HOLT

Add Infomation AboutJOHN HOLT

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
पूछता हूं “तुम क्या कर सकते हो?! तो उन्हें हैरानी होती है। ज्यादातर तो वे कुछ नहीं कर सकते, वर्षों से वे विद्यार्थी ही रहे हैं, इसके अलावा कुछ उन्होंने किया ही नहीं है। लेकिन सिर्फ प्यार और सद्भावना ही काफी नहीं है। अधिकांश बच्चे अधिकांश बार एक मुट्ठी निपुणता के लिए एक टोकरा प्यार छोड़ देंगे। इससे आगे न्यू लिटिल स्कूल के शिक्षक बुद्धिमान, जागरूक और जिज्ञासु हैं | ये लोग संसार के बारे में बहुत कुछ जानते और उस पर सोचते हैं। इसके विपरीत अमेरिकन शिक्षकों के एक बड़े सर्वेक्षण ने यह पाया है कि अधिकतर शिक्षकों को न तो ज्यादा जानकारी होती है और न ही वे जानने को उत्सुक ही रहते हैं। वे बहुत कम पढ़ते हैं और रीडर्स डाइजेस्ट ( अमेरिका व अन्य देशों में पढ़ी जाने वाली एक आम पत्रिका) उनकी पसंदीदा पत्रिका है। बहुत से शिक्षक तो साल में सिर्फ एक पुस्तक पढ़ते हैं, और जो लोग ज्यादा पढ़ते हैं वे भी सिर्फ हल्के-फुल्के उपन्यास ही पढ़ते हैं। आधुनिक देशों के औसत व्यक्ति की तरह न तो वे ज्यादा जानते हैं और न ही अधिक कुछ कर सकते हैं। जो कुछ वे जानते भी हैं या कर भी सकते हैं उसके बारे में स्कूल में न तो कभी चर्चा करते हैं, न ही उसका उपयोग करते हैं। कया उन लोगों के साथ स्वस्थ फुर्तीले और उत्साही बच्चे समय बिताना पसन्द करेंगे? यह भी महत्वपूर्ण है कि न्यू लिटिल स्कूल के शिक्षक विरक्त (एलियनेटेड )नहीं हैं । उनके मन में अपने देश डेनमार्क के प्रति नफरत, डर नहीं है। हां, यहां ऐसा बहुत कुछ है जो 268 उन्हें नापसंद है और जिसके बदलाव की उम्मीद वे रखते हैं। लेकिन उन्हें यह देश पसंद है और यहां रहना उन्हें अच्छा लगता है। उन्हें संसार से भी घृणा नहीं है। अपनी सब कमियों के बावज़ूद यह एक सुंदर वैविध्यपूर्ण, मन मोहने वाली जगह है जिसमें बहुत सी उत्साहजनक, रोचक और लाभप्रद चीज़ें करने के लिए है। ये लोग अपनी स्वयं की ज़िंदगी से भी त्रस्त नहीं हैं। इन 29




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now