आधुनिक उर्दू काव्य साहित्य | Aadhunic Urdu Kavya Sahitya
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
9.99 MB
कुल पष्ठ :
287
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)आकथन यह पुस्तक मेरी अथम हिन्दी कृति है । हिन्दी के साध्यम से उदू-काल्य का परिचय कराते हुये मैंने उसको भाषा-रौली पर भी ध्यान रखा है। इस सम्बन्ध में मैंने स्थान-स्थान पर स्वच्छुंदुता अझपनायी है । कविताओं में विशिष्ट शब्दों को उदू-उच्चारण के अनुसार लिखा गया है। परिणामस्वरूप कुछ शब्दों की वतनी में परिचतंन हो राया है । उदाहरणाथ शाएंर शायर यख़ोदा दा मोराल सुऱल इग्यादि । पुस्तक के प्रकाशन में बड़ी सावधानी बरतने पर भीं रालतियाँ रह गयी हैं जिन्हें अगले संस्करण में सुधार दिया जायेगा |... प्रस्तुत पुस्तक के लेखन एवं प्रकाशन में जिन मित्रों एवं शुरुअनों ने मेरी सद्दायता की है उनके म्रति मैं आभारी हूँ । ऐसे सभी सहदयों का उल्लेख करना तो सम्भव नहीं है लेकिन कुछ का ज़िक्र करना मैं झावश्यक समझता हूँ-- डॉ० सेय्यद एजाज़ हुसैन जिनकी पुस्तक का अनुवाद करते हुये मुझे ५. इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मिलीं । यदि किसी को कहीं गुखू का जूठन दीखे तो यह मेरे दिये गर्व की बात होयी | ग्रो० सेय्यद एहतिशाम हुसैन जिनके ज्ञान-सागर की कुछ बूँदें पाकर इस रचना का शिलान्यास सजा-संवरा । उन्होंने स्नेह पूर्ण गुरू की तरह अनेक कठिनाइयों में सहायता दी । श्रो० फिराक़ गोरखपुरी जिन्होंने समय-समय पर अनेक निर्देश देकर पुस्तक की उपयोगिता बढ़ाई । डॉ० रामकुमार वर्मा जिन्होंने इस पुस्तक का रचनात्मक-सूल्य बढाने में सददायता दी डॉ० अज़द्दर झमसारी जिन्होंने विषय-वस्तु की तलाश में मेरी सहायता की श्री लद्मीकान्त वर्मा जिन्होंने मेरी बहुत-सी श्रुदियों की झोर ध्यान दिलाकर मुझे उनकी शमिन्दगी से बचा लिया |
User Reviews
No Reviews | Add Yours...