श्रीमद् अमरसूरि काव्यम् | Shreemad Amarsuri Kavyam

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : श्रीमद् अमरसूरि काव्यम् - Shreemad Amarsuri Kavyam

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about श्री पुष्कर मुनि जी महाराज - Shri Pushkar Muni Maharaj

Add Infomation AboutShri Pushkar Muni Maharaj

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
( २५ ) कि मुझे इतने धन की आय का विश्वास नहीं था। किन्तु अब क्या होता है ? उस भ्रत्याख्यान के फलस्वरूप सीमा से अधिक आय का दान, पटवा साहब की एहवेली पर होने लगा । पटवा साहव ने स्वय जहाँ आचायंश्री विराज रहे थे, वहाँ पहुँच कर, ' दर्शन कर बन्दना करते हुए श्रावको के सम्मुख अपनी बात को प्रकट किया | आगे किशनगढ़, अजमेर स्पर्श करते हुए आचायंश्री जब चण्डावल पधारे तो फिर जैनयतियो मे हल-चल पैदा होने लगी । क्योकि आचार्यश्री की कीति- पताका सारे मरुधर-प्रदेश मे लहराने लगी थी। अब करें भी तो क्‍या करें ? ये आचार्यश्री तो मरुभूमि पर तूफान होकर चढे ही चले जा रहे थे । मरता क्‍या नही करता ? इसलिए उन्होने सोचा कि न रहे बाँस, न वजेगी बाँसुरी । अत आचायंश्री के जीवन की समाप्ति की योजना स्थिर की गई । किन्तु काम भी हो, और मालूम न हो--इस नीति के अनुसार उन्होने आचार्यश्री की भाव-मक्ति का सहारा लिया। और सोजत नगर को उन्होने योजना को मृत्तरूप देने का स्थल चुना । विहार करते हुए भाचायंश्री जब दोपहर समाप्त होते होते सोजत पहुँचे ही थे कि ये बने-बनाए भक्त सामने आए। वन्दना आदि के पीछे आचार्यश्री को मुनिमण्डल के साथ ठहराने की चर्चा करते लगे। और इधर-उधर के स्थानो का नाम लेकर सबसे बढिया स्थान अपनी योजना के अनुसार एक मस्जिद, जो कि ' जिन्द के रहने की वजह से उजडी पडी थी, आचारयंश्री को सुखसाता का स्थान बताकर जबरन टिका दिया | किन्तु आचार्येश्री इन को ताड गए कि आखिर मुझे मूनिमण्डल के साथ किसलिए ठहराया जा रहा है । साथ ही वे यह भी बताना चाहते थे कि कुछ भी करलो, किन्तु ये तुम्हारे हथकाण्डे कभी सफल नही हो सकेंगे । क्योकि उनको अपने ऊपर विश्वास था। सच्चे तपस्वी,और साधक मे अपार गात्मबल होता है । वह किसी भी बाधा का डट कर सामना कर सकता है । योजना के अनुसार वे कृत्रिम भक्त मुनिमण्डल के साथ आचाययंश्री को 'मस्जिद मे 5हरा कर एक-एक करके सटक गए । इघर आचार्यश्री अपने मुनियो के साथ अपने सायन्तन कृत्य के सम्पादन में सलग्न हो गए । धीरे-धीरे सायन्तन कृत्य भी पूर्ण हुए । गुरुसेवा के पश्चात्‌ मुनिजन भी रात्रि अधिक होने पर अपने- अपने स्थान पर जाकर सो गए , किन्तु आचार्य श्री अकेले अपने ध्यान मे मग्त थे । आधी रात वीती होगी कि जिन्द ने अपना उपद्रव प्रारम्भ किया । जिन्द इस बात पर कुद्ध था कि आप सब मेरे स्थान पर आकर क्यो ठहरे हैं? उत्तर न मिलने पर कुद्ध जिन्द ने आचायंश्री के ऊपर जनेक शारीरिक बल प्रयोग किए । किन्तु आचार्यश्नी अविचल शान्तभाव से वीजसहित भस्त्र-जप मे ही सलग्न रहे । जिन्द इस मस्जिद में ठहरने वालो को सदा-सदा के लिए सुलाता आ रहा था । किन्तु आचाये श्री के सामने उसकी कुछ भी नहीं चल रही थी । वह अपनी मनमानी




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now