हिंदी सन्त काव्य में मधुर भावना | Hindi Sant Kavya Me Madhur Bhavna
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
31.38 MB
कुल पष्ठ :
281
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about डॉ. प्रवेश विरमानी - Dr. Pravesh Virmani
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)उत्तर मध्ययुगीन परिस्थितियाँ ] [७ र्पष्टत। समन्वय की बलवती लहर दोनों धर्मों की सामासिक संस्कृति के स्थापन में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण थी । आध्िक परिस्थिति मानव प्रकृति से ही. अर्थप्रिय और धन में लिप्त रहने वाला प्राणी है । मध्य युग का उत्तरार्ध दरबारी सभ्यता सामनती सभ्यता से अभिशप्त था । उस युग में धन के आधार पर मानव ने मानव का भली-भाँति शोषण किया । शासन द्वारा नित्य नये-नये करों की व्यवस्था की जाती थी । कबीर के समकालीन शासक सिकन्दर लोदी ने हिन्दुओं पर अनेक कर लगाये थे । सिकन्दर लोदी से लेकर बहादुरशाह तक दरबारी शान-शौकत प्रदर्शन और प्रसादों के निर्माण में जो शाही व्यय हुआ उसका स्रोत किसान मजदूर तथा जन-सामान्य था । निस्न मजदूर वर्ग का जीवन सदैव संकटमय बना रहता था । युद्धों करों अकालों अतिवृष्टि अनावृष्टि के कारण जनता का सामान्य वर्ग सदैव संकदमय जोवनयापन करता था। मानव की मर्यप्रियता उत्तरोत्तर बढ़ती गई । धन की चुष्णा हेतु मानव अपने सहज गुणों को भुलता गया और विषमताओं को अपनाता गया । कबीर के युग में समाज गसमान वितरण तथा गाथिक विषमता से अभिशप्त था.। है मलूक- दास के युग में विषम आर्थिक परिस्थितियों के कारण जहाँ जनता का एक. वर्ग निर्धन था तो दूसरा वर्ग अपार धन वैभव और सुख का आगार । किन्तु गरीब मिर्धनता के अभिशाप से पीड़ित था और अमीर के पारस्परिक कलह का आधार श्न था । ऐश्वर्य और वैभव की तृष्णा के लिए पुत्र पिता की हत्या करता भाई सहोदर का वध करता था । अतः घन अविश्वास अनास्था अनाचार असंगत्ि का आधार बन गया । लगान वसूल करने वाले छोटे-छोटे कर्मचारी भी लुटेरों की भाँति इन दीनों को नॉंचते-खसोटते थे । कितने ही अन्यायपूर्ण कर लगाये जातें थे । जिन्हें देते-देते वे परेशान हो जाते थे । ४ न घार्मिक परिस्थिति १६वीं सदी में . व्यापक धर्म-सुधार आन्दोलन के प्रभाव से राजपुतों का हृदय परिवर्तन करने तथा अफगानों का घामिक विद्वेष शान्त करने के लिए अकबर १३. कुभरा एक कमाई मादी बहु विधि जुगत बणाई । एकनि मैं सुकताहल मोती एकनि व्याधि लगाई ॥। एकनि दीना पाद पटंबर एकनि सेज निवारा । एकनि दीनी गरे यगूदर एकनि सेज पयारा ॥ -- कबीर ग्रन्थावली--डॉ० पारसनाथ तिवारी पद ६४ पृ० दे७ १४. डॉ ओमप्रकाश शर्मा-- सन्त साहित्य की लौकिक पृष्ठभूमि पु० ७४
User Reviews
No Reviews | Add Yours...