मन्त्र तन्त्र साधना | Mantra Tantra Sadhana
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
4 MB
कुल पष्ठ :
217
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about लक्ष्मीनारायण शर्मा - Lakshminarayan Sharma
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)25
ता होगा, हिमालय की कन्दराओं वाले तो मिलेंगे महीं। और संस्तार मे
दा जीवन बिताने के लिए घन व्यय भी आवश्यक होता है, इसलिए इसमे
ग़त्ता देने के लिए उचित गुरु दक्षिणा तो अवश्य पेनी चाहिए | गुरु लातची
है होना चाहिए और सादा जीवन बिताने वाला हो और तीसरी बात इतनी
बश्य देखो कि उसे अपने विषय का ज्ञान व अनुभव है कि नहीं। इतना
| होना ही चाहिए कि वह आपको लक्ष्य तक पहुँचा दे या कम से कम लक्ष्य
1 दिखा कर उसका मार्ग बता सके। कं
आपको साधना करने की लगन लगी हुई है और बहुत प्रयत्त करने पर
॥ आपको मनचाहा गुरु नहीं मिल रहा है, तो क्या किया जाए ? ऐसी हालत
1 आपको सर्वव्यापक परमात्मा को जो आपके अन्तर में आपकी आत्मा में
पी वास करता है अपना गुर बनाना चाहिए और उनके निराकार या साकार '
हप के ध्यान से या मूर्ति चित्र में पूजन करना चाहिए। उसके जिस नी रूप
खरूम में श्रद्धा हो उसी के अनुसार शास्त्र या ग्रन्थ को ही गुरु मातना चाहिए।
फिर उस शास्त्र में बताई विधि से ही साधना के मार्ग पर अग्रसर होना
चाहिए। इस मार्ग पर चलाने वाले कोई सज्जन यदि मिल जाएं तो उन से
परामर्श, सलाह आदि करते रहना चाहिए।॥ साधना के आरम्भ में बहुत सी
कऋठिनाइयां आती हैं और ग्रन्थ में शास्त्र में चाहे जितना लिखा हो फिर भी
खहुत्त से अवसरों पर किसी अधिक जानने वाले का परामर्श आवश्यक हो जाता
है। यदि ऐसा भी सत्संगी कोई न मिले, तो अपने अन्तर स्थित परमात्मा
से ही प्रार्थना करती चाहिए। सच्चे मन से अन्तर में की गई प्रार्थना सफल
होती है और गुरु मिल जाता है।
दि कोई महापुरुष व्यक्तिगत रूप से आपको गुरु रूप में मिल जाते
हैं तब तो कोई बात नहीं । साधना की विधि उनके बताये अनुसार ही होगी।
यदि नहीं मिलते और आप शास्त्र विधि से साधना करते हैं तो निराकार
या झाकार जिस विधि को चुनते हैं उसी शास्त्र के अनुसार अपनी साधना
जारी रखे। यहां हम आपको ऐसी ही शास्त्रोक्त विधियों के बारे में बतायेगे
- और अंपनी विद्या बुद्धि अनुभव के आधार पर परामर्श भी देते रहेंगे। अब
यह बताते हैं कि साघना करते समय किन-किन बातों से आपको सहायता
मिल सकती है।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...