समेकित मीडिया का व्यवहार और प्रभाव | Samekit Mediya ka Vyavhar Aur Prabhav

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Samekit Mediya ka Vyavhar Aur Prabhav  by नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी - Narendra Kumar Tripathi

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी - Narendra Kumar Tripathi

Add Infomation AboutNarendra Kumar Tripathi

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
अव्यवहारिक सा प्रतीत होता है। वर्तमान में कुछ विद्वानों का यह भी कहना हे कि अब हालात को देखते हुए मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र की संस्थाओं का स्वरूप यदि हमें बदलना है ता कन्वर्जेस शब्द की ताकत का इस्तेमाल _ वृहद स्तर पर करना पड़ेगा। इन विद्वानों का मत है कि सम्पूर्ण विश्व नित नए परिवर्तनों से गुजर रहा है जिसमें पुरानी या पारंपरिक मीडिया प्रोडक्शन तकनीक के साथ प्रवेश करना अव्यवहारिक और तर्क संगत .नहीं. है। 2000 की शुरूआत में कन्वर्जेंस शब्द का प्रयोग एक ऐसे कॉमन प्लेटफॉर्म के लिए किया गया जिसकी सहायता से एक साथ इलेक्ट्रॉनिक कन्टेंट को पहुंचाया जा सके। ? पूल के विचार कन्वर्जेस ऑफ माडस के अनुसार भविष्य में कन्वर्जेस का आधार इस बात पर . निर्भर करेगा की सभी प्रकार की सूचना सामग्री डिजिटल रूप में संग्रहित की जा सकें। साथ ही हम उसे विभिन्‍न संजालों के द्वारा एक. स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से भेज सकें और नए तकनीकी यंत्रों द्वारा संग्रहित सूचना सामग्री का पुनः उपयेग कर सकें। वर्ल्ड वाइड वेब के परिदृश्य पर आने से ऐसा लगता है कि कलपित कल्पनाएं अब साकार रूप . लेने लगी हैं लेकिन ऐसा भी प्रतीत होता है कि अभी भी संपूर्ण तकनीकी कन्वर्जेंस होने एवं व्यवहारिक रूप से उसे प्राप्त करने के लिए हमें एक लम्ब समय का फासला तय करना पड़ सकता है।1० वर्तमान में ज्यादातर सूचना संचार और मनोर॑जक सामग्री कम्प्यूटर द्वारा उत्पादित एवं डिजिटल माध्यम में संग्रहित की जा रही है परन्तु अभी भी तकनीकों के सीमित होने के कारण क्वार्क एक्सप्रेस पर तैयार की गयी सामग्री को ज्यों का त्यों इंटरनेट या टीवी पर लाना आसान नहीं है। इसी प्रकार _ इंटरनेट पर तैयार सामग्री या टीवी के उपयोग के लिये तैयार सामग्री को एक दूसे के माध्यम के द्वारा उपयोग करना सरल नहीं है और भारत में बैंडविड्थ के सीमित होने के कारण ऐसा सरलता से मुमकिन भी नहीं है। इसके बावजूद. कम्प्यूटर पर तैयार वेब पेज को आज इंटरनेट लगे हुए माबाइल फोन पर देखा या पढ़ा जा सकता है। कन्वर्जेस तकनीकी के कई आयाम हैं। जैसे बिना की-बोर्ड के कम्प्यूटर . हू पर बोलकर लिखना। . बीमारियों की पड़ताल करना। यह . तकनीक व्यक्तिगत शा कु




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now