अभिधर्म कोष [भाग एक] | Abhidharm Kosh [Part 1]
श्रेणी : साहित्य / Literature
![अभिधर्म कोष [भाग एक] - Abhidharm Kosh [Part 1] Book Image : अभिधर्म कोष [भाग एक] - Abhidharm Kosh [Part 1]](https://epustakalay.com/wp-content/uploads/2020/08/abhidharm-kosh-part-1-by-vasubandhu-212x300.jpg)
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
88.48 MB
कुल पष्ठ :
436
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)प्राप्ति होती है । आगम तो शास्त्रज्ञों के रूप में एवं अधिगम आचारवान् धर्म के साक्षात्कर्ता बुद्धों के रूप में लोक में सुरक्षित रहता है । इनमें अधिगम धर्म का विशेष महत्त्व है । उसी के अन्तर्गत धर्म विचय का अंग है जिसके द्वारा जीवन में वोधि पाक्षिक धर्मों का आग्रह घारण करके सर्व क्लेशों की उपशान्ति का अभ्युपाय किया जाता है--(कोश १1३) । प्राचीन समय में अभिधमं का विशाल साहित्य था । यशोमित्र ने लिखा है कि अभिधर्म शास्त्र के कर्ता इस प्रकार कहे जाते थे--ज्ञान प्रस्थान के आयेंकात्यायनी पुत्र प्रकरणपाद के स्थविर वसुसित्न विज्ञानकाय के स्थविर देवशर्मा धर्मस्कन्ध के आयंशारिपुत्र प्रज्षप्ति शास्त्र की आयंमौदगल्यायन धातुकाय के पुरण संगीतिपर्याय के सहाकौष्ठिल (स्फुटार्थी पृ० १२) । किसी का मत था कि ज्ञानप्रस्थान शास्त्र की मूल था शेष छह उसी के अंग थे । इन सातों के चीनी अनुवाद उपलब्ध हैं । ज्ञानप्रस्थान सूत्र का आंशिक अध्ययन श्री पूसें ने प्रकाशित किया है। परम ज्ञान या अनुत्तर ज्ञान का प्रतिपादक यही शास्त्र अभिधर्म कहलाया । कालान्तर में इन्हीं सातों में महायान का आलयविज्ञान प्रतिपादक आठवाँ शास्त्र भी जुड़ गया । वसुबन्धु ने अपने से पुर्वेवर्ती सर्वास्तिवादी परम्परा के समस्त अभिधर्म शास्त्र का मंथन करके कोश के रूप में अपने नये शास्त्र की रचना की । सूलग्रन्थ में प्रतिपाद्य विषय ६०० कारिकाओं में उपनिबद्ध किया गया । उसी पर व्रहत् भाष्य स्वयं उन्होंने ही रचा । इस ग्रव्थ में आठ कोशस्थान हैं जिनके विषय इस प्रकार हैं-- १ धातु २ इन्द्रिय ३ लोकघातु ४ कमें ५ अनुशय ६ आयंपुद्गल ७ ज्ञान ८ ध्यान । बुद्धवोष-कृत विशुद्धिमग्ग के पड्ना विभाग में भी अभिधर्म सम्बन्धी लगभग ये ही विषय कुछ क्रमभेद से समाविष्ट थे । आचायें भदन्त घोषक ने अभिधर्मामृत शास्त्र नामक एतट्विषयक ग्रन्थ की रचना की थी । उसका विषय विभाग भी वसुबन्धु कोश से कुछ क्रमभेद के साथ मिलता है । श्री शान्तिभिक्षु ने चीनी अनुवाद से पुनः उसका संस्कृत में उद्धार किया है । वसुबन्धु का महान् अभिधर्मकोशशास्त्र भी मूल संस्कृत में नप्ट हो गया था । उसके दो चीनी अनुवाद (परमाथें कृत और शुआन-च्वाड् कृत) एवं एक तिव्बती अनुवाद सुरक्षित है । शुआन च्वाड् चीनी के अनुवाद का ही पुसें ने फ्रेंच में अनुवाद किया । उसी का आचायँ जी ने हिन्दी में उल्था किया । पूसें ने तिब्बती अनुवाद के आधार पर कारिकाओं का संस्कृत में उद्धार किया था । पीछे जब यशोमित्रकृत स्फुटार्था व्याख्या प्राप्त हुई तो तुलना करने से विदित हुआ कि उन्हें कितनी सफलता मिली थी और वसुबन्धुकृत रूप उनसे कितना श्रेष्ठ था । इधर सौभाग्य से श्री राहुल सांकृत्यायन तिब्बत से जो ग्रन्थराशि लाये थे उसमें अभिधर्मकोशकारिका और अभिधर्मकोशभाष्य की मूल संस्कृत प्रतियाँ मिल जाना सबसे अधिक आनन्द की बात है । _. बे-फासगर0 भाग ३० (१६३०) तथा मलॉज चिनुआ ए बुधीक भाग १ पू० ७३-७४ । रे. बौंघधर्म दशन पृ० ३१२ की पाद-टिप्पणी में आचार्य जी ने लिखा है कि अंग्र जी _ अनुवाद भी उन्होंने किया था ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...