गाँधी जी | Gandhi Ji
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
19.52 MB
कुल पष्ठ :
238
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)वे विनोबा के विचार कही-- जिसका मन बिलकुल साफ हो वह पहला ढेला मारे । जमात जरा देरके लिए ठिठक गई । फिर धीरे-धघीर वहांसे एक-एक श्रादमी खिसकने लगा । अंत में वह अभागी बहन और भगवान् इंसा ये दो ही रह गये । भगवान्ने उसे थोड़ा उपदेश देकर प्रेमसे विदा किया ।- कहानी हमें सदा ध्यानमें रखनी चाहिए । ब॒रा जो देखन में चला ब॒रा न दीखा कोय । जो घट खोजा आपना मभ-सा बरा न कोय ॥ दूसरी दवा हैं मौन । पहली दवा दूसरेके दोष दिखे ही नहीं इसलिए है । दृष्टि-दोषसे दोष दिखनेपर यह दूसरी दवा अचूक काम करती है । इससे मन भीतर-ही-भीतर तड़फड़ायेगा । दो-चार दिन नींद भी खराब हो जायगी । पर झाखिरमें थककर मन शांत हो जायगा तानाजीके खेत रहनेपर मावले पीठ दिखा देंगे ऐसे रंग दिखाई पढ़ने ल्नगे । तब जिस रस्सीकी मददसे वे गढ़पर चढ़े थे झ्ौर जिसकी मदुद- से अब वे उतरनेका प्रयत्न करनेवाले थे वह्द रस्सी ही सूर्याजीने काट डाली । वह रस्सी तो मेंने कभीकी काट दी है सूर्याजीके इस एक. वाक्यने लोगोंमें निराशाकी वीरश्री पेदा कर दी झऔर गढ़ सर हो गया ४ रस्सी काट डालनेका तत्त्वज्ञान बहुत ही मददत्वका है । इसपर अलगसे लिखनेकी जरूरत है। इस वक्त तो इतनेसे ही अभिप्राय है कि मौन रस्सी काट देने जेसा है । या तो दूसरेके दोष देखना भूल जा नहीं तो तड़फड़ाता रह मनपर यह नौबत झ्रा जाती है । और यह्द हुआ नहीं कि सारा रास्ता सीधा हो जाता है। कारण जिसको जीना है उसके लिए बहुत समयतक तड़ फड़ाते बैठना सुविधाजनक नहीं होता । तीसरी दवा है कर्मयोगमें मग्न हो रहना । जेसे झाज सूत कातना झकेला ही ऐसा उद्योग है कि छोटे-बढ़े सबको काफी दो सकता है. येसे ही कमेयोग एक ही ऐसा योग है जिसकी सर्वसाधारणके लिए बे-खटके की की जा सकती है । किंबहुना सूत कातना दी श्राजका कर्म- योग है ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...