मानसरोवर भाग ६ | Mansarowar Part Vi
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8.42 MB
कुल पष्ठ :
268
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)न
राजा दरदौल श्ट्ू
तेरे दर्शन होंगे । राजा मंजिलें मारते चले आते थे, न भूख थी, न प्यास,
श्रोरछेवालों की मुद्दब्यत खींचे छिये श्राती थी । यों तक कि ओरछे के जगलों
में आ पहुँचे । साथ के आदमी पीछे छूठ गये । दोपहर का समय था | धूप
तेज़ थी। वे घोड़े से उतरे और एक पेह़की छाँद में जा वेठे । माग्यवश
आज दरदौल भी जीत की खुशी में शिकार खेलने निकले थे । सैकड़ों बुन्देला
सरदार उनके साथ थे। सब अभिमान के नशे में चूर थे । उन्होंने राजा
जुकारसिंद को अकेले बैठे देखा , पर वे अपने घमड में इतने डवे हुए थे कि
इनके पाप तक न श्रावे । समभा कोई यात्री होगा । हरदोल की ऑखों ने भी
चोला खाया | वे घोड़े पर सवार अकड़ते हुए जुक'रविंद के सामने आये और
पूछुना चाइते थे कि तुम कौन हो कि भाई से श्आाँख मिल गयो । पहचानते दी
घोड़े से कूद पड़े और उनको प्रणाम किया । राजा ने भी उठकर हृरदौल को
छाती से लगा लिया ; पर उस छाती में अब भाई की मुद्दब्यत न थी । पुदब्यत
की जगदद दर्ष्या ने घेर ली थी, श्रौर बदद केवल इसीलिए, कि हरदौल दूर से नसे
पैर उनकी तरफ न दौड़ा, उसके सवारों ने दूर ही से उनकी अभ्यर्थना न की ।
संध्या दोते-द्दोते दोनों भाई ओरछे पहुँचे। राजा के लौटने का समाचार पाते
दी नगर में प्रवन्नता की दुदुमी वजने लगी । हर जगह आनन्दोत्सव होने लगा
और वुरता-फुरती ठारा शहर जगमगा उठा ।
आज रानी-ऊलोना ने अपने दार्थों भोजन बनाया । नौ बजे होंगे । लौंडी
ने श्राकर कद्द--मददाराज, भोजन तैथार है । दोनों भाई भोजन करने गये |
सोने के थाल में राजा के लिए; भोजन परोसा गया श्र चॉदी के थाल में दर-
दौल के लिए; । छुलीना ने स्तय मोजन बनाया था, स्वयं थाल परोसे थे श्र
स्वय ही सामने लायी थी; पर दिनों का चक्र कद्दो, या माग्य के दुर्दिनि, उसने
. “मूल से छोने का थाल दरदौल के श्रागेरख दिया और चाँदी का राजा के सामने )
हृरदौल ने कुछ ध्यान न दिया, चद्द वर्ष मर से सोने के थाल में खाते-खाते
उसका आदी दो गया या; पर जुकारलिंद तलमला गये । जवान से कुछ न बोले;
पर तोवर बदल गये और मुँद लाल दा गया । रानी की तरफ घूमकर देखा
और भोजन करने लगे । पर आस विष मालूम होता या । दो-चार थास खाकर
उठ श्राये । रानी उनके तीवर देखकर डर गयो । आज केसे प्रेम से उसने
User Reviews
No Reviews | Add Yours...