नागार्जुन सम्पूर्ण उपन्यास खंड 2 | Nagarjun - Sampurn Upanyas khand 2
श्रेणी : उपन्यास / Upnyas-Novel, साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
35.7 MB
कुल पष्ठ :
567
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)16 / नागार्जन सम्पूर्ण उपन्यास-2 थे बड़ी-बड़ी कमलपत्री आँखों में उल्लास छलक रहा था। गोरी सुरत सुडौल देह पिता ने स्नेहपूर्ण निगाहों से पुत्री को देखा । वह नजदीक आकर खड़ी हो गयी । नाक पर पसीने की बृंदियाँ चमक रही थीं । चोटियों को जुड़े की शकल में लपेट लिया गया था किन्तु उनके दोनों सिरे अपनी काली-चमकीली झालर छिपा नहीं सके थे। सामने पेशानी पर एक पतली लट काले कुण्डल की तरह चिपकी हुई थी । दुखमोचन ने कहा-- सारी बागवानी आज ही पूरी कर लोगी बेटा ? लड़की खिलखिला पड़ी और बोली-- अभी-अभी तो खुरपी लेकर उधर गयी थी कि आपने पुकार लिया । पदमा ने हजारा गेंदे के पोघे भेजे हैं सोचा किलगादूं। पिता मुस्कराये । नरमी से कहा-- उस रोज पुराना ब्लेड दिया था ले तो आओ बेटी दुखमोचन ने पर के नाखूनों की तरफ हाथ से इशारा किया और जाने क्या सोचने लगे । बच्ची ने ब्लेड लाकर पिता को थमा दिया और वापस चली गयी फुलवाड़ी की भर । पायलो की रुवझुन-रुपझन होने-हौले शुन्य में समा गयी । दुखमोचन ब्लेड से नाखून काटने लगे । उधर दालान पर सुखदेव शालिग्राम की पुजा कर रहे थे । छोटी घण्टी की टुन-टुन टिन-टिन आवाज लगातार आ रही थी । साफ था कि पण्डित सुखदेव मिश्र हमेशा की तरह आज सवेरे भी भगवान् को रिझाने बेठ गये थे । गासमान साफ था और सूरज की किरणें खलकर खेलने लगी थी । बीच में आँगन चारों तरफ घर । लगता था कि भादों की कड़ी धूप धरती का गीलापन पाँच-सात घण्टों मे ही सोख लेगी । बाएँ पर की बूढ़ी उंगली यानी सबसे मोटी और पहली उंगली बचपन में ठेस खाकर बुरी तरह घायल हो गयी थी । तभी से उसका नाखून ठंठ पड़ गया था | कोने में मसूर-नुमा खोडर बन गयी थी उतनी दूर नाखून को संभालकर काटना होता था । बाकी सारी उंगलियों के नाखून काटकर इसे आखिर में लेते थे । कई दिनों से अखबार नहीं देखा था । बाढ़-पीड़ितों के सहायता-काये में मशगूल रहने के कारण क्षण-भर की भी फूरसत नहीं मिली थी । अब आज काफी गखबार इकटठे ही देखने थे मगर पलकें नींद की प्यासी थीं । एक बार पलक झिपी तो ब्लेड बहक गया । उसी अंगूठे का नाखून जरां
User Reviews
No Reviews | Add Yours...