जयशंकर प्रसाद | Jayshankar Prasad

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Jayshankar Prasad by कृष्णानंद - Krishnanand

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about कृष्णानंद - Krishnanand

Add Infomation AboutKrishnanand

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
भूमिका मैंने कामायनी की श्रालोचना मे यह दिखाने की चेषटा की हैं कि उनकी इष्टि समन्वय चाहती है, श्र वे संघपत्मिक जीवन-दर्शन के श्रनुयायी नदीं हैं| अ्व मेरे सहदय और विचक्षण काव्यपारखी मित्र श्री इलाचन्द्र जोशी श्रद्मा और इड़ा के प्रतीकों-द्वारा व्यंजित दो जीवन-दृष्टियों को विरोधी शिविरों में रखते हैं और श्रद्धा को श्रतिशय कल्याणीया, अनन्त करुणामयी, मगल- अभिषेकमयी श्रादि कदकर ग्रहण करते हैं श्रौर इड़ा को उन्मत्त-लालसा- प्र्वालिनी,; अनन्त-य्रदृप्ति- दायिनी श्रादि रूपों में देखते हैं. किन्तु इसी 'उन्मत्त-लालसा-प्रज्वालिनी” को मनु पने पुत्ररत्न की सददचरी बनाते हैं | स्पष्ट ई कि प्रसादजी सभ्यता के इस बुद्धिवादी विकास कों लांछिंत नददीं करते न उसकी वास्तविकता से ग्रं मते, किन्तु वे एक समन्वय-सू्र हमारे सामने रखना चादते ई | इस्त सवध मे मुभे श्रपने मित्र, हिन्दी के सुपठित मनोविष्लेघक श्र काव्या- लोचक श्री नसेत्तमप्रसाद नागर की उद्भावना शधिक उपयुक्त प्रतीत हुई | वे पूछते हैं, श्रद्धा करणामयी कहाँ है--जब्र कि वह इतनी असहनशील है ? इड़ा यदि नारी होने के कारण ही उन्मत्त-लालसा-प्रज्वालिनी हो, तो इसमें उसका क्या दोप श्रौर श्रद्धा करा भी यदी स्वरूप ८ वचिं इसे श्रघिक उन्मन लालसामय ) पुस्तक के प्रारंभिक सर्गों में देखा जा सकता है | इड़ा तो मनु को सच्छिक्षा दी देती है, उस वेचारी का श्रपराध क्या हैं ? मनु श्रोर इड़ा के संवंध को प्रसादजी ने मनुपुत्र तौर इड़ा के संबंध मे परिणत कर दिया है। इससे इड़ा का त्याग नहीं, ग्रहण ही सिद्ध होता है । दाँ, प्रसादजी का मनु को श्रद्धा के साथ एकान्त मानस-प्रदेश की आर ले जाना आर वहाँ भाँति-भाँति के दृश्यों के बीच (कमः, भावनाः और “चेतना! के तीन गोलक दिखाना तथा उनके वैषम्य को मिटाकर उन्हें समन्वित कर देना प्रसादजी के ससन्वयवाद का द्योतक है । वैज्ञानिक प्रगतिवाद की दृष्टि से प्रसादजी यहीं प्रवुत्तिमूलक वैज्ञानिक श्रौर वौद्धिक विचार-धारा से प्रथक हो गए हैं । किन्तु मेरा यद कहना है कि बुद्धि की अति और उसके श्रवद्य- म्मावी विकारों का. दो प्रतिवेध प्रसाइजी ने किया दै और यह उनकी मूल श्राव्यात्मिक विचारणा के श्रनुकूल ही है । वेज्ञानिक संघर्पात्मक -प्रवत्ति-दर्शन दी श्राघुनिक प्रगतिशील साहित्य मूल में है | प्रसादजी इस दर्शन के साथ सारी दूरी तक नहीं जाते किन्तु इस १३




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now