क्या पाकिस्तान जिन्दा रहेगा | Kya Pakistan Jinda Rahega

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Kya Pakistan Jinda Rahega by जमुनादास अख्तर - Jamunadas Akhtar

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about जमुनादास अख्तर - Jamunadas Akhtar

Add Infomation AboutJamunadas Akhtar

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
चाहता कि तग नज़र लोग कांग्रेस को कमजोर करे । मुस्लिम लीग में सम्मिलित हीकर उन्होंने सरकार के हिमायतियो से झगडे किये। इन लोगों ने बम्बई मे मि० जिननाह के जलसे मे गडबड की । परन्तु जब महात्मा गाधी काग्रेस मे आये तो जिननाह साहिब ने महसूस किया कि उनकी लीडरी को खतरा है । गाघी जी के सुझाव पर होम रूल लीग ने पुर्ण स्वराज्य की मांग की । मि० जिननाह ने इस का विरोध करते हुए कहा कि होम रूल लीग की कार्यकारिणी समिति अपना विधान बदल नहीं सकती । इस पर सभा के अध्यक्ष ने उन्हे कहा कि यदि आप इस परिवतंन को पसन्द नही करते तो अलग हो जाये । मि० जिननाह उठ कर चले गये और उन्होने त्यागपत्र दे दिया । गांधी जी ने जिननाह को एक पत्र लिख कर त्यागपत्र वापस ले लेने के लिये अनुरोध किया । मि० जिननाह ने इन्कार करते हुए एक अत्यन्त कडा पत्र लिखा जिसमे उन्होंने गाधी जी के प्रोग्राम पर आपत्ति की और कहा कि आप जो आन्दोलन करना चाहते है इससे देश भर में अराजकता फैल जायेगी भौर इसके परिणाम खतरनाक होगे । दिसम्बर १९२० में काग्रेस के खुले अधिवेशन ने स्वतंत्रता की माग करने और देश भर मे आन्दोलन करने का फंसला किया । केवल मि० जिननाह ने इसका विरोध किया । उन्होने गाधी जी की माग को गलत करार दिया । इस पर मौलाना मुहम्मद अली और मि० जिननाह मे तू-लु मै-मे हो गई । मि० जिन्नाह मायूस हो कर चले गये । मुस्लिम लीगे मे भी उनकी पोजीदान दिथिल हो गई । हतादा हो कर वह लन्दन चले गये । वहा अपनी पत्नी से उनका झगडा हो गया । उनकी पत्नी रुठ कर पेरिस चली गई । वहा उसने आत्महत्या के लिये विष खा लिया । एक मित्र मि० जिन्नाह को पेरिस ले गये । उनकी पत्नी की जान बच गई। दोनो मे दीवान चमन लाल ने समझौता कराया परन्तु पति के हुठील स्वभाव के कारण फिर झगडा हो गया । पत्नी रूठ कर बम्बई चली गई जहा उसने १९९२८ मे ताजमहल होटल मे आत्महत्या कर ली | कुछ वर्ष जब जिननाह की इकलौती बेटी ने एक पारसी युवक से पिता ४




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now