सिंघाव्लोकन | Singhaavlokan
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
40.32 MB
कुल पष्ठ :
276
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)छिन्न सूत्रों की खोज | श्प् उस के दो शिष्य और मित्र भी साथ रहते थे । इन्द्रपाल को विस्मय तो अवश्य हुआ परन्तु उसने श्रपने समीप बेंठे साथियों के सम्मुख अपना विरमय प्रकट न किया । इन्द्र पाल से एकान्त में अनुरोध किया कि शीघ्र ही दुगा भाभी या बहिन प्रेमवती को बुला लाये । दुर्गा भाभी के लिए काफी समय इधर उधर घूमे बिना पीछा करने वाली खुफिया पुलिस से पीछा छुड़ाना कठिन था | प्रेमबती लायलपुर से थ्ा्यी सुखदेव की सम्बन्धी खियों के साथ जेल जाकर उससे मिल झाई थी । उन्हों ने बताया कि सुखदेव से कुछ पता ले लेना सम्भव नहीं क्योंकि बात करते समय जेल के अधिक।री समीप बेठे रहते हैं । मैंने कहा स्वयं जेल जाकर सुखदेव से मिलेगा । मेरी बात से उन्हें अश्चय हुआ परन्तु मेरे झाम्रह पर समान गईं । मैंने उन्हें झपने नाप का एक सूट जूते हैट और एक श्रदाततती वकालत नामे का प्रबन्ध साथी धन्वन्तरी या एहसान इलाही की मारफत कर लेने के लिये कहा । अगले दिन दोपहर तक ये सब चीजें - मिल गईं । में वकील. बन कर जेल में सुखदेव से मिलने जा रहा हूँ यह बात दुर्गा भाभी को भी मालूस थी । उन्होंने कभी किसी दुस्साहस से बचने की सलाह किसी को नहीं दी । वे लोगों से घिरी रहने के कारण स्वयं मिलने न झा सकीं परन्तु सलाह दी कि जेल वालों का संदेह बचाने के लिये सुशीला दीदी की सब से छोटी बहिन शकुन्तला को सुखदेव की बहिन बता कर साथ ले जाऊं । शकुन्तला उस समय लाहौर कालेज में पढ़ रहीं थीं । एक-डेढ़ बरस से भाभी के यहाँ ही थीं । उनके घर को बार-बार तल्ाशियों के कारण वह ज़ब्त साहित्य छिपाने श्र पुलिस का सामना करने में खूब चतुर हो चुको थीं । स्वभाव से प्रायः चुपचाप भाभी के मकान में इकट्ठी हुई क्रान्तिकारी बन्दियों के सम्बन्धियों की भीड़ के भोजन श्ादि का प्रबन्ध वही संभाले थीं । मेरे फरार होने आओ अवस्था सें कूठमूठ सुखदेव की बहिन बन कर मेरे साथ सुखदेव से मिलने के लिये जेल जाने में उन के लिये भी कम शंका न थी परन्तु उन दिनों हम लोगों में भय ओर सिकक किसी को छू नहीं गया था | में कालर-टाई श्औौर सूट से दुरुस्त ऐनक बदल जो नम्बर ठोक न होने के कारण मुझे बार बार उतार कर हाथ में ले लेनी पड़ती थी
User Reviews
No Reviews | Add Yours...