गुण सुन्दर वृतान्त | Gun Sundar Vritant

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Gun Sundar Vritant  by भूरामल शास्त्री - Bhuramal Shastri

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about भूरामल शास्त्री - Bhuramal Shastri

Add Infomation AboutBhuramal Shastri

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
ओर निर्विकल्प समाधि चाहते हो तो कषायो का शमन कर रत्नत्रय मार्ग पर आद्‌ हो जाओ, तभी कल्याण संभव है । इस प्रकार हम कह सकते है कि आचार्य ज्ञानसागरजी का विशाल कृतित्व ओर व्यक्तित्व इस भारत भूमि के लि्‌ सरस्वती के वरद पुत्रता कौ उपलब्धि कराती है। इनके इस महान साहित्य सुजनता से अनेकानेक ज्ञान पिपासुओं ने इनके महाकाव्योँ परशोध कर डाक्टर कौ उपाधि प्राप्त कर अपने आपको गौरवान्वित किया है। आचार्यं श्री के साहित्य कौ सुरभि वर्तमान मेँ सारे भारत में इस तरह फैल कर विद्वानों को आकर्षित करने लगी है कि समस्त भारतवर्षीय जैन अजैन विद्वानों का ध्यान उनके महाकाव्यों की ओर गया है। परिणामत: आचार्य श्री ज्ञानसागरजी की ही संघ परम्परा के प्रथम आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम सुयोग्य शिष्य, प्रखर प्रवचन प्रवक्ता, मुनि श्री १०८ श्री सुधासागर जी महाराज के सान्निध्य में प्रथम बार ““ आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के कृत्तित्व एवं व्यक्तित्व पर ९-१०-११ जुन १९९४ को महान अतिशय एवं चमत्कारिक क्षेत्र, सांगानेर (जयपुर) मेँ संगोष्ठी आयोजित करके आचार्य ज्ञानसागरजी के कृत्तित्व को सरस्वती कौ महानतम साधना के रूप में अंकित किया था, उसे अखिल भारतवर्षीय विद्रत्त समाज के समक्ष उजागर कर विद्वानों ने भारतवर्ष के सरस्वती पुत्र का अभिनन्दन किया है। इस संगोष्ठी में आचार्य श्री के साहित्य-मंथन से जो नवनीत प्राप्त हुवा, उस नवनीत की सिगधता से सम्पूर्णं विद्रत्त मण्डल इतना आनन्दित हुआ कि पूज्य मुनि श्री सुधासागरजी के सामने अपनी अतरग भावना व्यक्त कौ, कि- पुज्य ज्ञानसागरजी महाराज के एक एक महाकाव्य पर एक एक संगोष्ठी होना चाहिए, क्योकि एक एक काव्य में इतने रहस्मय विषय भरे हुए हैं कि उनके समस्त साहित्य पर एक संगोष्ठी करके भो उसे प्राप्त नहीं किया जा सकता । विद्वानों कौ यह भावना तथा साथ में पूज्य मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के दिल में पहले से ही गुरु नाम गुरु के प्रति,स्वभावरतः कृतित्व ओर व्यक्तित्व के प्रति प्रभावना बैठौ हुई धी, परिणामस्वरुप सहर्ष ही विद्वानों ओर मुनि श्री के बीच परामर्श एवं विचार विमर्श हुआ और यह निर्णय हुआ कि आचार्य श्री ज्ञासागरजी के पृथक पृथक महाकाव्य पर पृथक पृथक रुप से अखिल भारतवर्षीय संगोष्ठी आयोजित की जावे । उसी समय दिद्वानों ने मुनि श्री सुधासागर जी के सान्निध्य मे बैठकर यह भी निर्णय लिया कि आचार्यश्री सानसागर जौ महाराज का समस्त साहित्य पुनः प्रकाशित कराकर विद्वानों को, पुस्तकालय ओर विभिन्‍न स्थानों के मंदिरों को उपलब्ध कराया जावे। साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि द्वितीय संगोष्ठी में वीरोदय महाकाव्य को विषय बनाया जावे । इस महाकाव्य में से लगभग ५० विषय




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now