जैन तर्कशास्त्र में अनुमान - विचार ऐतिहासिक एवं समीक्षात्मक अध्ययन | Jain Tark Shastra Men Anuman - Vichar Etihasik Evm Samikshatmak Adhyayan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : जैन तर्कशास्त्र में अनुमान - विचार ऐतिहासिक एवं समीक्षात्मक अध्ययन  - Jain Tark Shastra Men Anuman - Vichar Etihasik Evm Samikshatmak Adhyayan

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about दरबारीलाल जैन - Darabarilal Jain

Add Infomation AboutDarabarilal Jain

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
३० : खैस शकहास्त्रमें भनुमान-विचार उपसंहारमें जैन अनुमानकी कतिपय उपलब्धियोंका निर्देश है जो जैन ताकि- कोके स्वतन्त्र चिन्तनका फल कही जा सकती हैं । ऊपर कहा गया है कि यह शोघ-प्रबन्ध माननीय डा. नन्‍्दकिशोर देवराज एम. ए., डी. फिल., डी. लिट्‌., अध्यक्ष दर्शन-विभाग तथा निर्देशक उच्चानु- शीरम दर्शान-संस्थान और डीन आर्टस फैकल्टी काशी हिन्दु विष्वविद्यालयके मिर्दे- दानमें तैयार किया। डा. देवराजसे समय-समयपर बहुमूल्य निर्देशत और मार्यदर्दान प्राप्त हुआ । सम्प्रति उन्होंने प्रावकथन भी लिख देनेकी कृपा फी है । इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूँ । सुहृद्दर श. नेमिचन्दर शास्त्री एम. ए ( संस्कृत, प्राकृत, हिन्दी ), पी-एच. डो., डी. लिट्‌., ज्योतिषाचार्य, अध्यक्ष प्राकृत-संस्कृत विभाग जैन कालेज आराको नहीं भूल सकता, जिन्होंने निरन्तर प्रेरणा, परामर्श और प्रवर्सन तो किया ही है अपना पुरोवाक्‌ भी लिखा है । वे मुझे भग्नज मानते है, पर विशिष्ट और बहुमुखी मेधाकी अपेक्षा मैं उन्हें ज्ञानाग्रजके रूपमें देखता व मानता हूँ । अतएवं मैं उन्हे धन्यवाद दूं तो उचित ही है । जिन साहित्य-तपस्वी श्रद्धेय आ० जुगलकिशोर मुख्तारने सत्तर वर्ष तक सिर- न्तर साहित्य-साधना और समाज-सेवा की तथा साधना और सेवाका कभी प्रतिदान या पुरस्कार नहीं चाहा, आज उनका अभाव अखर रहा है । आशा है इस प्रबन्ध- कृतिसे, जिसे मेने उनके €२ वें जन्मदिनपर उन्हें एक मुद्रित फर्मा द्वारा समपंण किया था और जिसका प्रकाशन उनकी सदिच्छानुसार उन्हीके ट्रस्टसे हो रहा है, उनकी उस सदिष्छाकी अवश्य पूर्णता होगी । मेरा उन्हे परोक्ष नमन है । स्याद्राद महाविद्यालय वाराणीके अकलंक सरस्वतीभवनसे शतश, ग्रन्योका उपयोग किया और जिन्हे अधिक काल तक अपने पास रखा । काशी हिन्दू विश्व- विद्यालयके गायकबाड़ ग्रन्धागार, जैन सिद्धान्त भवन आरा और पाश्व॑ताथ जैन विद्याश्षम वाराणसीसे भी कुछ ग्रन्य प्राप्त हुए। हमारे कालेजके सहयोगी प्राघ्या- पक मित्रवर डा गजानन मुशछगावकरने मोमासादर्शनके और श्री मूलक्षंकर व्यासने वेदान्तके दुम ग्रन्थ देकर सहायता की । अनेक भ्रन्थकारों और प्रन्य- सम्पादकोंके ग्रन्थोंसे उद्धरण लिए । प्रिय धर्मचन्त्र जैन एम, ए. ने विषय-सूची ओर परिशिष्ट बनाये । इन सबका हृदयसे धन्यवाद करता हूँ। साथ ही अपनी गृहिणी सौ° चमेरीबाई “हिन्दीरत्न' को मी उसकी सतत प्रेरणा, सहायता, परिषर्या भौर अनुरूप सुविधा प्रदानके लिए धन्यवाद है । शम्तमे महावीर प्रेसके संचालक श्री बआबुराकजी फांगुल्लको भी धन्यवाद दिये बिना नहीं रह सकता, जिन्होंने प्रन्धंका सुन्दर मुद्रण किया और मुद्रण- सम्बन्धी परामर्श दिये । “दरबाशील्ाक़ कोठिया




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now