स्वर्गोद्यान बिना सांप | Swargodyan Bina Sanp

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Swargodyan Bina Sanp  by यशपाल - Yashpal

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about यशपाल - Yashpal

Add Infomation AboutYashpal

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
2 १८ प्रधान मंत्री के कार्यालय में निश्चित समय पहुँचे । प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी । प्रधान म्रौ डाक्टर सर शिवसागर रामगुलाम का कद मंभला, चेहरा गहरा सांवला, केश श्वेत, मोटा चश्मा । आयु तिहत्तर वर्ष । धारीदार चुस्त सूट में थे, कालर-ठाई दुरुस्त । चेहरे पर आयु के दौथिल्य-थकावट, पोशाक में उपेक्षा का कोई लक्षण नहीं । कुशल-मंगल के पश्चात्‌ प्रधान मंत्री बोले, ““हम लोगों को विशेषतः द्वीप के हिन्दी पाठकों और लेखकों को आपसे भेंट की बहुत उत्सुकता थी । इस अवसर से उन्हें बहुत संतोष होगा। लोग आपसे साहित्य के अनेक प्रसंगों पर विचार-विमर्श करेगे । हमारे नवयुवक लेखक आपके परामर्श से अपने सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व को समझ कर प्रेरणा भी पायेंगे । मारत की तरह हमारे सामने भी, स्वतंत्रता पाने के बाद जनता का जीवन स्तर सुधारने, हमारी अति सीमित श्रूमि और साधनों से यथासम्भव आत्मनिर्भर बन सकने की समस्याएं हैं । हम अपने लक्ष्यों कौ लोकायत हृष्टि और समाजवादी प्रजातंत्रात्मक कार्यक्रम से ही पा सकते हैं । समाजवादी लक्ष्यों को समाज या जनता के सहयोग से ही पाया जा सकता है । उसके लिये संकीर्ण साम्प्रदायिक और जाति-वर्गभेद की सीमाओं से मुक्त होकर सामूहिक मानवीय हित की दृष्टि और व्यवहार अपनाना आवश्यक है । आपने अपनी रचनाओं से इसी विचारधारा को प्रोत्साहन दिया है। विश्वास है, हमारे लेखक. आपसे ऐसा मार्गदर्शन और प्रेरणा पायगे ।” प्रधान मंत्री ने बताया, वे हिन्दी बोल-समझ लेते हैं परन्तु पढ़ने- लिखने का अम्यास कम है । उनके परिवार में विशेषतः पत्नी ओर बेटियों को हिन्दी पुस्तकों में बहुत रुचि है । अपनी तीन पुस्तकें भेंट के लिये ले गया था। इस भेंद के लिये रामगुलाम जी ने अपने परिवार की ओर से धन्यवाद दिया । प्रधान मंत्री के विषय में पिछले दिन चर्चा सुती थी । नवयुवकों के




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now