जैन शोध और समीक्षा | Jain Shodh Aur Samiksha
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
20 MB
कुल पष्ठ :
245
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)11
सोरठा, चौपाई, शरुजंगप्रयात झादि छुल्दों का सफल प्रयोग है । ऐसा प्रतीत होता
है कि कवि भाव ध्ौर भाया दोनों का सफल चितेरा था ।
केवल नेमि-राजुल पर ही नहीं, भ्रपितु भ्रन्य कथाझों का आश्रय लेकर भी
अनेक खण्ड काव्यों का निर्मारा] हुआ | १७वीं शताब्दी के कवि पं० भगवंतीदास
की 'लघुसीतासतु” एक भ्रच्छी रचना है । इसमें सीता भर मन्दोदरी के संबांदों
के माध्यम से रावण झौर मन्दोदरी के मानसिक श्रन्तद्व न्द का चित्रण है।
भाषा झौर भाव दोनों ही उत्तम कोटि के हैं । ब्रह्म रायमलल का 'हनुमच्चरित्र'
भी इस दिशा की एक मंहस्त्वपूर्ण कड़ी है । इसमें वीररस-परक जीवन का चित्रण
है । उनके पिता पवनञड्जय और माता अञ्जना जन धर्मानुयायी थे। हनूमान
गर्भ में ही थे कि सास ने एक अ्रम-पूर्णा सन््देह के कारण प्रञ्जना को घर से
निकाल दिया । एक कठोर भ्रौर तिरस्कृत जीवन बिताया भ्रञ्जना ने। केश्णा
जैसे साक्षात् हो उठी । सती, पति-निष्ठा, गर्भभारालसा वह एक भ्रनन्य भक्ति के
साथ दिन बिताती रही । कवि ने उसके विरह का मार्मिक चित्र खींचा है। इसी
बीच हनुमान का जन्म शौर लालन-पालन हुश्रा फिर, पति-पत्नी का मिलन |
संयोगावस्था, किन्तु भ्रव यौवन की बाढ चुक गई थी । यह शरद ऋतु थी, तो
हनूमान ने राम की जै-जै के गीत गाये । ऐसा सरस खण्ड काव्य मध्यकालीन
हिन्दौमें दृढे भी नहीं भिलेगा। महानन्द के श्रञ्जनामुन्दरीरास' मँ भी
श्रञ्जना के विरह का सजीव चित्रराहुभ्राहै | कथाके बीच से उभरा यह विरह
हार मेँ इृन्द्रमरि-सा प्रतिभासित होता है)
हेमरत्नसूरि की 'पद्मिनी चौपई” सौन्दर्य और प्रेम के रंगों से बनी थी ।
कवि सौन्दये के नाना चित्रों को प्रेम की तूलिका से खीचता गया है। पढ़ कर
पाठक विमोरं हए विना नहीं रहता । उसमे मादकता है, किन्तु सात्विकता भी
कम नहीं, उसमे जलने की ताकत है, किन्तु शीतलता भी अल्प नहीं, उसमें
विरह है, किन्तु संयोग के क्षण भी भुलाये नहीं जा सकते । पदिमनी का वह रूप,
वह विरह, वह संयोग भुलाये नहीं भूलता, हटाये नहीं हटता, जैसे सदा-सदा के
लिए खिंच के रह गया हो ।
हिन्दी का मध्यकाल रूपकों का युग था। कोई ऐसा भक्त कवि नहीं,
जिसने झपने भावों की प्रभिव्यक्त करने के लिए रूपकों का सहारा न लिया हो।
क्या सूरदास, क्या तुलसीदास और क्या कबीर दास | जैन कवियों ने भी उसी
माध्यम को अ्रपनाया । उनमें एक विशेषता थी कि उनकी अनेक कतिया অনু
User Reviews
No Reviews | Add Yours...