श्रध्दांजलि संस्मरण | Shradhdanjali Sansmaran
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
5 MB
कुल पष्ठ :
69
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about मैथिलीशरण गुप्त - Maithilisharan Gupt
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)हमारे राजेन्द्र बाबू
मैंने उनसे निवेदन किया था कि आपका दिया सम्मान तो सौभाग्य का विषय
है, परंतु इस क्षेत्र में मेरा क्या कृतित्व हो सकता है ? राजनीति की तो बात
अलग रही, राजधानी के नागरिकों में भी अपने को कैसे निभा पाऊंगा, समझ
नहीं पाता । मुझे यही संकोच है । मेरा अधिकांश जीवन गांव में ही बीता है ।
वहीं बैठकर मैं कुछ लिखता रहा हूं । उन्होंने कहा--यह तो राष्ट्रीय सम्मान
है । आवश्यक नहीं कि आप सदेव यहां आया करं । नियम की रक्षा करते हुए
कभी-कभी आ जाया करं, यही यथेष्ट है ।
सौभाग्य से दिल्ली का जलवायु भी मेरे अनुकूल रहा और मित्रों के
आकर्षण का कहना ही क्या ? लोगों ने मुझे निभा लिया । वे निरंतर आते रहे
और मैं उनसे लाभान्वित होता रहा।
नार्थ एवेन्यू, जहां मैं रहता था, राष्ट्रपति भवन के पाइव में ही है ।
वहां से संसद भवन भी निकट है, इसलिए मुझे थोड़ा पैदल चलने का सुयोग भी
मिलता रहा ।
राष्ट्रपति भवत में समय-समय पर उत्सव-आयोजन होते रहते हैं । सब
संसद सदस्यों के समान मुझे भी वहां के निमंत्रण मिलते रहते थे। इसके अति-
रिक्त राष्ट्रपति निज के समारोह में भी कृपा कर मुझे बुला लिया करते थे ।
बीच-बीच में मुझे फोन पर ही उनकी सूचना मिल जाती थी। उस वंभवपूणं
वातावरण में राजेन्द्र बाबू की आडंबर-रहित उपस्थिति बड़ी ही स्पृहणीय
दिखाई देती थी । वे आस्थावान आस्तिक पुरुष थे । उनकी निष्ठा निशछल और
ति्वल थी । ह
कोई হন नहीं यदि ऐसे विषयों में पंडित जवाहुरलालजी से उनके
मतभेद रहे हों | परंतु वे व्यक्तिगत विषयों में स्वतंत्र थे ।
सुना है, तिब्बत का चुपचाप चीन के चंगुल में चला जाने देना उनको
अभिप्रेत नहीं था। इस दुःख से उनकी आंखे भर आई थीं। कित् सौम्य ओर
रांत प्रकृति के कारणं वे परस्पर विवाद नहीं बढ़ने देना चाहते थे । वे अपनी
मर्यादा भी जानते थे ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...