काला फूल | Kala Fool

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : काला फूल  - Kala Fool

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about सिद्धगोपाल - Siddhgopal

Add Infomation AboutSiddhgopal

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
काला गुलाब ४ जबर किसी महान्‌ शुम कार्यको करनेकी जरूरत होती है; तब ठीक मोकेपर उसको पूरा करनवाला आदमी बिरला ही मिलता है । यदि कभी कोई मिल जाता है, तो उसका नाम इतिहासमें स्वर्णाक्षरोंमें लिख जाता है---वह अमर हो जाता रै । किन्तु जब शैतान अपना काम करता है और वह किसी कामको बिगाड़ना या किसी भले आदमीकी जान लेना चाहता है, तो उसे आदमियोंकी कमी नहीं रहती और उसके लिए किसीके कानमें थोड़ा इशारा कर देना भर काफी होता है । हमारी कहानीमें शेतानका हाथ टिकलेयर नामक एक जर्राह था। उसने कॉर्नेल्यिस द विटके खिलाफ पुलिसको यह सूचना दी कि कॉर्नेलियस फ्रमानके रद किये जानेसे नाराज था और आऑरेंजके राजकुमार विलियमके ऊपर घुणा ओर गुस्से भरकर उसने उसे वध करनेके लिए, पड़येत्र रचा था | इस वधके लिए, तैयार किया हुआ आदमी स्वयं मैं था। मैन पहले धनके छोमसे यह काम करना स्वीकार कर लिया, किन्तु फिर इस नीच कामसे मुझे घबराहट हुई और मैंने डसकी सूचना अधिकारियोंका द दी | ऑरेंज-दलवालेमें इस आरोपको सुनकर जो क्षोभ पैदा हुआ, उसका अनु- मान पाठक स्वयं कर सक्ते ह । १६ अगस्त सन्‌ १६७२ ई० का केर्निखियस गिरफ्तार कर लिया गया । उससे कहा गया कि तुम अपना अपराध स्वीकार कर लो और विलियमकी जान लेनके लिए तुमने जो प्रड्यन्त्र रचा था उसका सारा रहस्य प्रकट कर दो | इसके लिए उसे बड़ी बड़ी यातनाएँ दी गई | उसके हाथ-पैर शिकंजेमं कसकर कुचल दिये गये, किन्तु उन सबका उस धीर वीरने बड़ी खुशीसे सह लिया । कॉर्नेलियसका मन ही नहीं हृदय भी महान्‌ था। वह अपने राजनीतिक विचारोंके लिए वैसे ही शहीदौमेंसे था जैसे कि उसके पूर्वज अपने धर्मके लिए थे | वह्‌ उनके समान बड़ेसे बड़े कष्ट सह लेता था ओर अपने विचारोंके लिए. कठिनस कठिन यातनाएँ सहनेपर भी मुसकराता रहता था। जब उसके अग शिकेजेमे क्से जा रहे थे, तब वह टद स्वससे होरेसकी थपरहडपा) 8९ {लाक्षा ( न्याय ओर दृढ़ता ) नामक कविताका गान कर रहा था। उसने अपराध स्वीकार न करके जल्लादोँंकी शक्तिको ही नहीं पागलूपनकी भी थका दिया।




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now