विनोबा की ज्ञान - गंगा में | Vinoba Ki Gyan - Ganga Mai

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : विनोबा की ज्ञान - गंगा में  - Vinoba Ki Gyan - Ganga Mai

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about डॉ ज्ञानवती दरबार - Dr. Gyanvati Darbar

Add Infomation AboutDr. Gyanvati Darbar

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
६ {2 ने कहा था-- कई माताएं भी ऐसी होती हैं।” उन्होंने यह भी कहा, बच्चों को भी अपने पूर्व-जन्म के अनुसार वैसे माता-पिता मिलते हैं ।” उनकी मां ने नियमित रूप से तुलसी में पानी देने का आग्रह रक्खा, जिससे इन्हें मक्तिभाव मिखा । वस्तुतः वच्चे के चरित्र-निर्माण मे माता का कितना वड़ा हाथ हौता है, यह मैंने इस एक छोटी-सी बात से ही देखा और इस तरह संत विनोबा ने बचपन में ही भक्ति का अमृत-पान किया । अनण में रुचि वचपन से ही विनोवा को घूमने-फिरने का अत्यधिक शौक रहा । वाल्यावस्था मे अपने गांव के आस-पास की पहाडियां, खेत, नदी-नाले आदि कोई ऐसा स्थान न था, जहां वह अनेक बार न जा चुके हों । वह अकेले ही नहीं घूमते थे, संग में अपने बालसाथियों को भी खींच-खींचकर घूमने ले जाया करते थे। किसी भी विद्यार्थी को पुस्तक में माथापच्ची करते देख उन्हें दया आती और वहु उससे पुस्तक छीनकर उसे खुली हवा में घूमने ले जाते । अद्भुत विद्यार्थी पाठ्यक्रम की पुस्तकों के बजाय बारूक विनोबा को आध्यात्मिक पुस्तकों के अध्ययन का अधिक शौक था । तुकाराम-गाथा, ज्ञानेश्वरी, दासबोध, ब्रह्मसूत्र शांकरभाष्य, गीता आदि को न मालम कितनी बार उन्होंने पढ़ा होगा, पर इन पुस्तकों का अध्ययन करते हुए भी स्कूल में किसी विद्यार्थी से पीछे न थे। स्कूल में आखिरी बेंच पर बैठने की उनकी खास आदत थी और वह सिर्फ इसलिए कि जब भी जी चाहे, उठकर आसानी से बाहर जा सकें । जितनी भी देर वह क्लास में बैठते, ऐसा स्थान चुनकर बैठते थे, जहां से बाहर का स्वच्छ आकाश आसानी से दिखाई देता रहे । जब विनोबा पांचवीं-छठी क्लास में थे तो सहपाठी उनके घर सीखने आया करते थे; पर बाद में उनकी बुद्धिमत्ता तथा शिक्षण-शैली का प्रभाव अन्य विद्यार्थियों पर इतना पड़ा कि उनसे ऊंची क्लास के विद्यार्थी भी उनके पास सीखने और पढ़ने आने लगे। यहां तक कि कई बार तो स्वयं




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now