राजस्थान के इतिहास के स्रोत भाग - १ | Rajasthan Ke Itihas Ke Srot Bhag - 1
श्रेणी : इतिहास / History, भारत / India
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
13.14 MB
कुल पष्ठ :
314
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about डॉ. गोपीनाथ शर्मा - Dr. Gopinath Sharma
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पुरातत्व सम्बन्धी सामग्री ६
उसके निकट ही गाड़ दिया जाता था श्रौर उसको मोती के हार, ताम्वे का लटकन,
मूदुमाण्ड, माँस झादि उपकरणों सहित दफनाया जाता था । ये स्थिति मृत्त निवर्तन
के सम्चन्च में हमें श्रन्य देशों में भी प्रागं तिहासिक काल में मिलती है । खाद्य पदार्थ
ग्रौर पानी हाथ के पास होते थे श्रौर मूर्तभाण्ड पीछे रखे जाते थे ।
तृतीय काल के एक कंकाल पर ईटों की दीवार भी यहाँ मिली है जो समाधि बनाने
की चोतक हैं ।
मिट्टी के वतन
ये उपकरण द्वितीय व तृतीय चरण की वागोर की सम्यता के प्रतीक हैं
द्रत्तीय चरण के मिट्टी के वर्तनों के श्रवशेपों का रंग मर्टर्मला है श्रौर वे कुछ मोटे
भ्रौर जल्दी टूटने वाले हैं । इनकी प्रचुरता इस वात का प्रमाण है कि यागोर
निवाती कृपि का प्रयोग जान गया था । ये वतन शरावले, तश्तरियों, कटोरों, लोटों
यालियों तथा तंग मुंह के घड़ों और वोतलों के रूप में मिलते हैं । अरब मानव के खाद्य
पदार्थों व संग्रह के उपकरणों में विविघता गई थी श्रौर सम्यता का विकास हो
गया था । ये भाण्ड रेखा वाले तो होते थे परन्तु इनमें म्रलंकरण का श्रभाव था । ऊपर
से लाल रंग इन पर शोभा के लिए लगा दिया जाता था परन्तु भीतर का भाग काला
व कच्चा रहता था । थे भाण्ड हाथ से बनाये जाते थे ।
तृतीय चरण के भाण्ड पतले व टिकाऊ होते थे तथः इनको चाक से बनाया
जाता था । इनमें रंग व रेखाएं तो होती थी परन्तु की प्रचुरता श्रव तक
इनमें नहीं श्राने पाई थी ।
ाबूपण |
बागोर सम्यतता में श्राभूपणों का प्रयोग प्रथम सम्यता के चरण से ही दिश्लाईड
: देता है । ये ग्राभूपरण मोतियों के रूप में ग्रधिक दिखाई देते हैं । हार तथा कान के
लटकनों में मोतियों का प्रचुर प्रयोग होता था जो पाल्पदम (2४816), इच्द्रगोप
तथा काँच के वनते थे । इनको वागे में पिरोकर पहिना जाता था । ताम्रपट
भी हार के लटकन के काम करते थे जेसाकि कुछ यहाँ से प्राप्त उपकरणों से सिद्ध है ।
लाल व पीले गेरू के जो श्रनेक द्रुकड़े मिले हैं वे भी इस वात के साक्षी हैं कि वागोर
निवासी झ्रलंकरण के लिए इन रंगों को काम में लाते हों ।
गृह के श्रवशेष
वागोर संस्कृति के ययोतक कुछ घरों के घ्रवशेप भी हैं जो द्वितीय तथा तृतीय
चरणा के काल के हैं । घरों को नदी के चट्टानों के पत्थरों को तोड़ कर बनाया जाता
था । इन्हें चपटे श्रोर चौड़े दीवारों में लगाया जाता था । इनकें साथ नद्दी के गोल
पत्थर भी लगाये जाते थे । घरों के फर्ण को पत्थरों को जमाकर समतल वना दिया
जाता था । इन फर्शों पर छोटी-मोटी अनेक हृट्टियों के ट्रकड़े मिलते हैं जिनके साथ
पत्यर के हृधोड़े भी देखे गये हैं । इससे प्रमाखित होता है कि यहाँ के निवासी इन
User Reviews
No Reviews | Add Yours...