अकशेरुकी प्राणी-विज्ञान | Aksheruki prani vigyan

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Book Image : अकशेरुकी प्राणी-विज्ञान - Aksheruki prani vigyan

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about ई. एल. जॉर्डन - E. L. Jordan

Add Infomation About. . E. L. Jordan

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
प्रोटोप्लाज्म और कोशिका 1 5 महत्व जिगर (यकृत) तथा पेशियो में है । आवश्यकता पड़ने पर जिगर और पेशियों का ग्लाइकोजन ग्लूकोज में बदल जाता है। लाइपिड--वसाओं ओर वसा जैसे पदार्थों को लाइपिड कहते हैं । ये कार्बन हाइड्रोजन, तथा आरॉक्सीजन के बने होते हैं और जल में श्रपुलनशील होते हैं। लाइपिड संचित खाद्य-पदार्थ के रूप में पाए जाते हैं और प्रोटोप्लाज़्म के अंश के रूप में भी । ये ऊर्जा सप्लाई करते हैं हालांकि उतनी जल्दी नहीं जितनी कि ग्लूकोज । लाइपिड़ों में ऐसे बहुत से यौगिक शामिल-हैँ जो जल में अ्रधुलनशील होते हुए भी बेन्जीन, पेट्रोल, ईथर तथा क्लोरोफॉर्म जैसे कार्बनिक विलायकों में घुल सकते हैं । लाइपिडो को इन वर्गों में विभाजित किया जाता है : सरल लाइपिड, स्टेरॉयड, सम्मिश्र लाइपिड, तथा कैरोटिनॉयड | सरल लाइपिड वसा अम्लों (फंटी एसिडों) के ऐल्कोहॉल एस्टर होते हैं, जैसे कि विभिन्न ग्लीसेराइड जो कि वसा श्रम्लों और ग्लीसेरॉल के बने होते हैं; इन्हें वसात्रों और तेलों में विभाजित किया जा सकता है । वसाएं 200 पर ठोस होती हैं जबकि तेल इस ताप पर 'तरल अवस्था में होते हैं। जल-अपघटन होने पर वसा के प्रत्येक ग्रणू से एक अणु ग्लीसेरॉल (ग्लीसेरीन) का तथा तीन अण्‌ वसा अस्लों के प्राप्त होते हैँ । सामान्यतः मिलने वाली चबियां पशुवसा (टैलो) तथा सूअर की चर्बी (लार्ड) होती हैं ।.सामान्‍्य मिलने वाले तेल ये हैं--अरंडी का तेल, सरसों का तेल और जैतून का तेल । सरल लाइपिडों म मोम भी भ्राता है जो कि ग्लीसेरोँल को छोडकर वसा तेलो के ऐल्कोहॉल के साथ एस्टर होते हैं, जैसे कि शहद की मक्खी का मोम । स्टेरायडों > एक एेलिफैटिके वलय नाभिक होता है जिसमें संनृप्त हादडोकावेन होते हैं । स्टेरॉयडों से शरीर में महत्त्वपूर्ण पदार्थ बनते हैं जैसे कि पित्त के अम्ल,विटामिन 0 और गोनडों तथा ऐड्रीनल कार्टक्स के हार्मोन । जिन स्टेरॉयडों में एक समूह विद्यमान होता है उन्हें स्टेरॉल कहते हैं जैसे कोलेस्ट्रोल जो कि पित्त, मस्तिष्क और ऐड़ीनल ग्रंथियों में पाया जाता -है । सम्मिश्र लाइपिड वे होते है जो जल- अपंघटन होने पर न केवल ऐल्कोहॉल तथा अम्ल प्रदान करते हूँ बल्कि भ्रन्य यौगिक भी उदाहरणतः: लेसिथिन (1००४1) और ননলি . (5২৮০০) | লললি वह पदार्थ है जो तंत्रिकाओं के मायेलिन आवरण में पाया जाता है । करोटिनॉयड कोशिकाश्ों में पाए जाने वाले लाल अथवा नारंगी वर्णक ( पिग्मेंट ) होते हैं । ये जल में अ्रघुलनशील कितु कार्बनिक विलायकों में घुलनशील होते हैं, उदाहरणतः विटामिन ^. श्रंडे का पीतक . वर्णक और कैरोटीन जो कि गाजर और घास में पाया जाता है। न्यूक्लिइहक अम्ल--न्यूक्लिइक अस्लों में सम्मिश्र रासायनिक रचना वाले अणु बहुत बड़े-बड़े होते हैं, फिर भी वे कुछ थोड़े ही प्रकार के छोटे अणुओं के बने होते हैं। व्यूक्लिइक अम्ल के अणुझ्रों में ये आते हैं: एक पेंटोज शर्करा, फॉस्फोरिक अम्ल जिसे रासायनिक संयोजन की दशा में प्रायः फॉस्फेट कहते हैं, तथा हाइड्रोजन बंधनों (बॉ”डों) द्वारा जुड़े हुए प्यूरीनों @पाः68) एवं पाइरिमिडीनों (95720101099) के नाद्टोजन-युक्त वेस । पाइरिमिडीनों मे चार परमाणु कार्बन. के और दो परमाणु नाइट्रोजन के होते हैं जो कि एक षट्कोण के रूप में व्यवस्थित होते हैं। परंतु प्यूरीवों मे वसे ही षट्कोण तु




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now