कहानी जवाहरलाल की | Kahani Javaharalal Ki
श्रेणी : कहानियाँ / Stories
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
3.46 MB
कुल पष्ठ :
72
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)फैलने लगा । किसानों के बीच जाकर जवाहरलाल ने जाना कि गांधी जी इस भारत को कितना समझते हैं । वह उन गांवों में तीन दिन तक घूमे । जून का महीना था । गरमी पूरे जोर पर थी । सिर पर तौलिया बांधकर घूमते रहे । बिना धूप लू गरमी की चिंता किए । उनमें एक नया जीवन आ गया | उससे पहले जवाहरलाल को भाषण करने में झिझक होती थी | खासकर हिंदुस्तानी में बोलने से । गांवों में घूमते हुए जवाहरलाल बेखटके उनकी भाषा में बोलने लगे । किसान आंदोलन का असर भी हुआ । एक्ट में सुधार हुए । यह सुधार ऐसे तो नहीं थे जिनपर पूरा संतोष किया जाए । तो भी कुछ राहत तो मिली । किसानों का भय दूर हुआ । अपने आप पर भरोसा बढ़ा । पुलिस और जमींदार का भय कम हुआ । किसी किसान को खेत से बेदखल किया ज़ाता तो दूसरा उस खेत को जोतने के लिए आगे न आता । जमींदारों के गुमाश्तों और पुलिस के दमन में कमी आई । कहीं जुल्म होता तो शोर मचता । जांच करने की मांग की जाती । वातावरण बदलने लगा | इस यात्रा के बाद जवाहरलाल ने गांवों का साथ नहीं छोड़ा । गांव में जाकर किसानों का साथ देना कांग्रेस वालों के काम का हिस्सा बन गया । असहयोग आंदोलन और किसान आंदोलन एक हो गए । इसका फल बहुत अच्छा हुआ । अहिंसा आपस के संबंधों का हिस्सा बनने लगी । गांधी का संदेश देश के कोने कोने में पहुंच रहा था । चारों ओर गांधी जी की जय और हिंदू-मुसलमान की जय के नारे लग रहे थे । लोग आजादी के दीवाने हो रहे थे । 1921 के अंतिम दिनों में यह लहर और भी जोर पकड़ गई। . बरतानिया के युवराज भारत आ रहे थे । कांग्रेस ने उनका बायकाट करने 15
User Reviews
No Reviews | Add Yours...