काव्या दर्पण | Kavya Darpan
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
36 MB
कुल पष्ठ :
688
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about पं रामदहिन मिश्र - Pt. Ramdahin Mishra
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)५ ७ )
यह तो वात्सल्य का ही प्रभाव है। यशोदा के हृदय में पैठकर
देखिये | वहाँ वात्सल्य ही उफना पड़ता है। दूसरा कुछ नहीं है।
माता-पिता का वात्सल्य स्नेह का सार, चेतना की भूरिं तथा
सुधारससेक-सा होता है। अत: फ्रायड की रति वात्सल्य में नहीं
मानी जा सकती। |
£ तीसरा आक्षेप
एक प्रगतिवादी सुप्रसिद्ध साहित्य-समालोचक लिखते है
साहिव्य विकासमान है भौर वह एक महान सामाजिक क्रिया है । इसका
सबसे बड़ा सबूत यह है कि प्राचीन आचार्यौ ते भविष्य देखकर जो सिद्धान्त
बताये थे। आज वे नये साहित्य पर पूरी-पूरी तरह छागू नहीं हो सकते । उन्हें
लागू करने से या तो पेमाना फट जायगा या अपने ही पेर तरासने होगे |
साहित्य के विकासमान होने ओर महान सामाजिक क्रिया होने
में किसी का कुछ विरोध नहीं | पर सबूत की बात मान्य नहीं है।
पहले साहित्य है, पीछे शास्त्र | पहले लक्ष्य-प्रन्थ हैं तो पीछे लक्षण-
ग्रन्थ | इसका पक्का और अखण्डनीय प्रमाण यही है कि उदाहरण उन्ही
आदर्श लक्ष्य-पन्धों से लिये जाते हैं, उनके मेद किये जाते हैः चौर
उनके गुण-दोषों की विवेचना की जाती हैं। आचार्य भविष्य-द्रष्टा नहीं
होते । जो उनझ सामने होता है उसीसे अपनी बुद्धि लड़ाते हैं ओर
शास्त्र का रूप देते हैं | इस दृष्टि से साहित्य दर्शन वा विज्ञान नहीं है।
यह बात लोकोक्ति के रूप में-मानी जाने लगी है कि 'कलाकार समा-
लोचको के जन्मद(ता होते द ।' इससे प्राचीन आचार्यो को भविष्यवादी
कहना बुद्धिमानी नहीं है। अभी पुराने सिद्धान्त पूरे-पूरे लागू हो सकते
है । पैमाना फटने की तो कोद बात ही नहीं । पैर नहीं, बुद्धि की तराश-
खराश होनी चाहिये जरूर |
वे ही आगे लिखते हैं--
काव्य के नो रसों से नये साहित्य की परख नहीं हो सकती । परखने की
कोशिश की जायगी तो उसका जो नतीजा होगा वह नीचे. के वाक्यो
से देख लीजिये-- न् ष
( $ ) यदि किसी उपन्यास -में किसी छुप्था की छुराई है तो वह
वीसत्स-प्रधान माना जायगा । | 7
१ हँस” सितंबर १६४६
User Reviews
No Reviews | Add Yours...