प्रवचनरत्नाकर | Pravachanratnakar
श्रेणी : जैन धर्म / Jain Dharm
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
19 MB
कुल पष्ठ :
392
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)मंगलाचरण | [३
है। किन्तु उन सब में श्रेष्ठ श्र्थंसमय' -अर्थात् जीव पदार्थ है। वह जीव
पदार्थ त्रिकाल प्र व, निर्मलानंद, शुद्धस्वरूपी, कर्म-कलंक़ से रहित सब में
* सारभूत है। इस सारभूत वस्तु को शुद्धनय बताता है। सम्पूर्ण समयसार
का বাহ त्रिकाल शुद्ध चेतन्यघन शुद्धात्मा है- जिसे ज्ञानीजन पर्याय में
টা करते हैं। उसको ग्रहण करना-यही सम्पूर्ण समयसार का
सार है।
मंगल, नाम, निमित्त, प्रयोजन, परिमाण और कर्त्ता - ये छह बातें
ग्रंथ के प्रारंभ में आती हैं । उनमें प्रथम मंगल है। जो पवित्रता को उत्पन्न
करे और अपवित्रता का नाश करे उसे मंगल कहते हैँ । म्रंथ का नाम
समयसार यह नाम है 1 जिन जीवों के लिए बनाया वे निमित्त है । इस
ग्रंथ के बनाने का “प्रयोजनः वीतरागदशा प्रगट करना है। इसका
'परिमाण' अर्थात् संख्या ४१५ गाथा है। पंथ के 'कर्त्ता' भगवान कुंदकुंद
ग्राचायंदेव हैं । पु
हर एक ग्रंथ में उपरोक्त छः बातों में मांगलिक मुख्य होता है, वह
मंगलाचरण विघ्नों का नाश करने वाला होता है। (०५५ साधक
भाव आरंभ किया, उसे विध्न आता ही नहीं है - ऐसा कहते हैं ।| भौर
यह मंगलाचरण नास्तिकता का परिहार करने वाला है। तथा यह
शिष्टाचार का परिपालन है अर्थात् मंगलाचरण करना स्वयं ग्रंथ का
प्रारंभिक शिष्टाचार है ।
समयसार कहकर भगवान आत्मा जिनराज हैं, ऐसा कहा । जिनराज
पर्याय जिनराजस्वरूप में से होती है। यहाँ तो कहते हैं कि आत्मा का
स्वरूप ही जिनराज है ।
वस्तु के अनेकान्त स्वरूप को बताने वाली वीतराग की वाणी
स्याद्वाद है । तथा जिसके अन्तर में मिथ्यात्वादि राग की गाँठ छूट गई है
, और बाहर में वस्त्रादि छूट गये हैं ऐसे निम्नेन्थ मुद्राधारी भावलिंगी संत
ही गुरु हैं। ऐसे देव-शास्त्र-गुरु को, जो कि आनन्द देने वाले हैं, उन्हें मैं
नमस्कार करता हूँ।
इस ग्रंथ के भापा टीकाकार पं० जयचंदजी कहते हैं कि - इसप्रकार
मंगलपूर्वक प्रतिज्ञा करके मैं श्री कुन्दकुन्दाचार्यक्र। गाथावद्ध समयसार
ग्रंथ की तथा श्री अमृतचन्द्राचायंक्त आत्मख्याति नाम की संसक्ृत टीका
की देशभाषा में वचनिका लिखता हूँ ।.
User Reviews
No Reviews | Add Yours...